सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसानों से इसी कड़ी में 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम की चेतावनी दी है. ऐसे में ईटीवी भारत ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल सहित कई किसानों से बातचीत की और जाना की चक्का जाम को लेकर उनकी क्या तैयारियां हैं.
सत्यवान नरवाल ने कहा कि लगातार किसान कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली के बॉर्डरों पर बैठा है, लेकिन सरकार जिद पर अड़ी है. अब किसानों ने 6 फरवरी को देश की सभी सड़कों को जाम करने का फैसला लिया है. जिसमें पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़िए: दादरी जाएंगे राकेश टिकैत, 7 फरवरी को होगी किसान महापंचायत
'मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन'
उन्होंने कहा कि सरकार हमें दूसरे देश से आए आतंकवादियों की तरह देख रही है, इसीलिए दिल्ली में किले बंदी कराई गई हैजिसकी हम घोर निंदा करते हैं. हम बस सरकार से ये कहना चाहते हैं कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हमारा ये आंदोलन जारी रहेगा.