सोनीपत: हरियाणा निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. लगातार प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को सोनीपत से मेयर पद के कांग्रेस उम्मीदवार निखिल मदान ने नामांकन भरा. इस मौके पर उनके साथ रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा मौजूद रहे. नामांकन दाखिल कराने के बाद बीबी बत्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बातचीत के दौरान बीबी बत्रा कहा कि इस चुनाव को कांग्रेस के आला नेता मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस भ्रष्ट और धोखेबाज सरकार को जनता आने वाले वक्त में जवाब देने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसान आंदोलन का कांग्रेस को निकाय चुनाव में फायदा मिलेगा, क्योंकि जनता बीजेपी-जेजेपी से परेशान हो चुकी है.
ये भी पढ़िए: ये सोनीपत के विकास का चुनाव है, जनता विकास ही चुनेगी: कांग्रेस प्रत्याशी निखिल मदान
'काले कानून मोदी जी को लेने पड़ेंगे वापस'
वहीं किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए बीबी बत्रा ने कहा कि ये बहुत बड़ा आंदोलन है और इस आंदोलन में सरकार कहीं भी नहीं टिक पाएगी. मोदी जी को और नरेंद्र तोमर जी को ये तीन काले कानून वापस लेने पड़ेंगे.