ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में इस बार 68.94 प्रतिशत मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे - बरोदा उपचुनाव

बरोदा हलके के उपचुनाव के लिए 68.94 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2019 में बरोदा में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार हलके के 280 बूथों पर पिछली बार की तुलना में करीब एक फीसदी ज्यादा मतदान हुआ.

baroda by-election recorded over 68 percent voting this year
बरोदा उपचुनाव में इस बार 68 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 10:03 AM IST

सोनीपत: बरोदा हलके के उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुए. इस बार हलके के 280 बूथों पर 68.94 प्रतिशत मतदान हुआ. जिनमें से कई जगह मतदान केंद्र के बाहर मारपीट और हंगामा होने की खबरें भी सामने आई. मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है.

पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा वोटिंग

बरोदा विधानसभा सीट पर काफी बूथों पर जहां शुरुआत में लंबी कतार लगी, वहीं कुछ जगहों पर दोपहर बाद मतदाता घरों से निकलकर वोट डालने पहुंचे. बढ़ते समय के साथ-साथ मतदान प्रतिशत भी बढ़ता चला गया. मंगलवार रात तक जमा हुई रिपोर्ट के आधार पर मतदान प्रतिशत करीब 69 प्रतिशत रहा. वहीं पिछले वर्ष 2019 में हुए 68 प्रतिशत मतदान को देखते हुए इस बार कुछ ज्यादा लोग अपने घरों से निकलकर वोट डालने पहुंचे.

मतदान से पहले मंगलवार सुबह मॉकपोल कराया गया, जिसमें 8 मशीनें खराब हो गई. उन मशीनों को तुरंत ही बदलवाया गया. उसके बाद मतदान शुरू हुआ तो 7 बूथों पर ईवीएम में खराबी होने लगी और इस खराबी की वजह से मतदाताओं को कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन बूथों पर ईवीएम बदलकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया. इसके बावजूद भी शुरुआत में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत केवल 13 प्रतिशत तक पहुंचा था.

इस तरह बढ़ता गया मतदान

शुरूआत में ईवीएम में खराबी होने की वजह से सुबह 9 बजे तक 13 प्रतिशत तक हुआ मतदान.
ईवीएम बदलकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया जिसके बाद सुबह 11 बजे तक 19.5 प्रतिशत हुआ मतदान.
दोपहर होने तक लोग घरों से बाहर निकलने लगे और 1 बजे तक 34.67 फीसदी तक मतदान हुआ.
दोपहर 3 बजे तक 46.23 प्रतिशत तक लोगों ने मतदान किया.
वहीं शाम होते-होते 5 बजे तक 61.57 फीसदी मतदान हुआ.
शाम 7 बजे तक बरोदा विधानसभा के लिए कुल 68.94 तक मतदान हुआ.

मोहाना के बीट्स कॉलेज में रखी गई है ईवीएम

थोड़ी बहुत परेशानी होने के बावजूद लगातार लोग वोट डालने के लिए घरों से निकलते रहे और मतदान प्रतिशत मंगलवार देर रात तक 68.94 प्रतिशत तक पहुंच गया. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम को मोहाना के बीट्स कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है और वहां देर रात तक ईवीएम रखने का काम चलता रहा.

बीट्स कॉलेज में और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की गए थे, जिनमें सीआईएसएफ, आईआरबी और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात थे. अब सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है और मतगणना 10 नवंबर को होने पर चुनाव का परिणाम सामने आएगा.

बरोदा का अभी तक वोट प्रतिशत
वर्ष 2020 में 68.94 प्रतिशत तक हुआ मतदान.
वर्ष 2019 में 68 फीसदी तक हुआ था मतदान.
वर्ष 2014 में 73 प्रतिशत तक हुई थी वोटिंग.
वर्ष 2009 में 67 फीसदी तक हुआ था मतदान.
वर्ष 2005 में 74 प्रतिशत तक हुआ था मतदान.
वर्ष 2000 में 69 प्रतिशत तक हुआ था मतदान.

मतदान के दौरान सभी बूथों पर नजर रखने के लिए गोहाना के लघु सचिवालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. जहां अधिकारियों के अलावा तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पूरे दिन तैनात रही. मतदान केंद्रों को सीधे वेबकास्ट के जरिए जोड़ा गया था और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी गई थी. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों को भेजा जा रहा था.

मतदान केंद्रों पर उपायुक्त और एसपी ने रखी हुई थी कड़ी नजर

ईवीएम में तकनीकी समस्याओं को भी सीधे नियंत्रण कक्ष से ही मॉनिटर किया गया. सोनीपत जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया और एसपी जश्नदीप रंधावा ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस बीच ही मंगलवार दोपहर को आहुलाना और मदीना गांव में रोहतक के एक हिस्ट्रीशीटर की एक नेता के साथ आने की सूचना मिली, जिसपर डीसी और एसपी खुद वहां पहुंच गए. वहीं नेता के साथ हिस्ट्रीशीटर के आने की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया और इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात भी कही है.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव में बना ये संयोग कहीं बीजेपी-जेजेपी का गणित ना बिगाड़ दे

सोनीपत: बरोदा हलके के उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुए. इस बार हलके के 280 बूथों पर 68.94 प्रतिशत मतदान हुआ. जिनमें से कई जगह मतदान केंद्र के बाहर मारपीट और हंगामा होने की खबरें भी सामने आई. मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है.

पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा वोटिंग

बरोदा विधानसभा सीट पर काफी बूथों पर जहां शुरुआत में लंबी कतार लगी, वहीं कुछ जगहों पर दोपहर बाद मतदाता घरों से निकलकर वोट डालने पहुंचे. बढ़ते समय के साथ-साथ मतदान प्रतिशत भी बढ़ता चला गया. मंगलवार रात तक जमा हुई रिपोर्ट के आधार पर मतदान प्रतिशत करीब 69 प्रतिशत रहा. वहीं पिछले वर्ष 2019 में हुए 68 प्रतिशत मतदान को देखते हुए इस बार कुछ ज्यादा लोग अपने घरों से निकलकर वोट डालने पहुंचे.

मतदान से पहले मंगलवार सुबह मॉकपोल कराया गया, जिसमें 8 मशीनें खराब हो गई. उन मशीनों को तुरंत ही बदलवाया गया. उसके बाद मतदान शुरू हुआ तो 7 बूथों पर ईवीएम में खराबी होने लगी और इस खराबी की वजह से मतदाताओं को कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन बूथों पर ईवीएम बदलकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया. इसके बावजूद भी शुरुआत में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत केवल 13 प्रतिशत तक पहुंचा था.

इस तरह बढ़ता गया मतदान

शुरूआत में ईवीएम में खराबी होने की वजह से सुबह 9 बजे तक 13 प्रतिशत तक हुआ मतदान.
ईवीएम बदलकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया जिसके बाद सुबह 11 बजे तक 19.5 प्रतिशत हुआ मतदान.
दोपहर होने तक लोग घरों से बाहर निकलने लगे और 1 बजे तक 34.67 फीसदी तक मतदान हुआ.
दोपहर 3 बजे तक 46.23 प्रतिशत तक लोगों ने मतदान किया.
वहीं शाम होते-होते 5 बजे तक 61.57 फीसदी मतदान हुआ.
शाम 7 बजे तक बरोदा विधानसभा के लिए कुल 68.94 तक मतदान हुआ.

मोहाना के बीट्स कॉलेज में रखी गई है ईवीएम

थोड़ी बहुत परेशानी होने के बावजूद लगातार लोग वोट डालने के लिए घरों से निकलते रहे और मतदान प्रतिशत मंगलवार देर रात तक 68.94 प्रतिशत तक पहुंच गया. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम को मोहाना के बीट्स कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है और वहां देर रात तक ईवीएम रखने का काम चलता रहा.

बीट्स कॉलेज में और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की गए थे, जिनमें सीआईएसएफ, आईआरबी और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात थे. अब सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है और मतगणना 10 नवंबर को होने पर चुनाव का परिणाम सामने आएगा.

बरोदा का अभी तक वोट प्रतिशत
वर्ष 2020 में 68.94 प्रतिशत तक हुआ मतदान.
वर्ष 2019 में 68 फीसदी तक हुआ था मतदान.
वर्ष 2014 में 73 प्रतिशत तक हुई थी वोटिंग.
वर्ष 2009 में 67 फीसदी तक हुआ था मतदान.
वर्ष 2005 में 74 प्रतिशत तक हुआ था मतदान.
वर्ष 2000 में 69 प्रतिशत तक हुआ था मतदान.

मतदान के दौरान सभी बूथों पर नजर रखने के लिए गोहाना के लघु सचिवालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. जहां अधिकारियों के अलावा तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पूरे दिन तैनात रही. मतदान केंद्रों को सीधे वेबकास्ट के जरिए जोड़ा गया था और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी गई थी. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों को भेजा जा रहा था.

मतदान केंद्रों पर उपायुक्त और एसपी ने रखी हुई थी कड़ी नजर

ईवीएम में तकनीकी समस्याओं को भी सीधे नियंत्रण कक्ष से ही मॉनिटर किया गया. सोनीपत जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया और एसपी जश्नदीप रंधावा ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस बीच ही मंगलवार दोपहर को आहुलाना और मदीना गांव में रोहतक के एक हिस्ट्रीशीटर की एक नेता के साथ आने की सूचना मिली, जिसपर डीसी और एसपी खुद वहां पहुंच गए. वहीं नेता के साथ हिस्ट्रीशीटर के आने की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया और इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात भी कही है.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव में बना ये संयोग कहीं बीजेपी-जेजेपी का गणित ना बिगाड़ दे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.