सोनीपत: बरोदा विधानसभा सीट पर अगल कुछ ही महीनों में उपचुनाव होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं बरोदा विधानसभा में सत्ताधारी पार्टी के नेता गठबंधन के कैंडिडेट पर चुनाव लड़ने की बात करते थे, लेकिन जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है बीजेपी ने बरोदा सीट पर अपना ही दावा ठोक दिया है.
पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि बरोदा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव लड़ने का हक है और उपचुनाव भी भारतीय जनता पार्टी ही लड़ेगी. उन्होंने कहा है कि इस सीट पर बीजेपी को ही चुनाव लड़ना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि आखिरी फैसला पार्टी करेगी.
हरियाणा से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का भी यही कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का बरोदा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का हक है और उन्हें विश्वास है कि आने वाले उपचुनाव में बीजेपी का कैंडिडेट यहां से चुनाव लड़ेगा और जीतेगा भी.
बरोदा विधानसभा में लोगों के बीच पहुंचे जींद के विधायक कृष्ण मिड्डा ने कहा कि बरोदा विधानसभा सीट पर बीजेपी का ही कैंडिडेट चुनाव लड़ेगा और यहां पर कमल खिलाएगा. उन्होंने भी मीडिया को गठबंधन का कैंडिडेट नहीं बताया सिर्फ यही कहा कि बरोदा से बीजेपी चुनाव लड़गी और जीतेगी.
दिग्विजय चौटाला ने दिया गोल-मोल जवाब
बरोदा पहुंचे दिग्विजय चौटाला से जब मीडिया ने ये सवाल किया कि इस सीट से किसका उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा. तो इस पर दिग्विजय चौटाला ने गोल मोल जवाब दिया. दिग्विजय ने कहा कि यहां से उम्मीदवार चाहे चाबी के सिंबल पर लड़े या कमल के सिंबल पर जीतेगा गठबंधन ही.
अब इतना तो साफ है कि बरोदा विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आएगी. वैसे-वैसे उम्मीदवार को लेखर खींचतान जरूर बढ़ेगी. एक दल अपनी पार्टी के उम्मीदवार को खड़ा करने की बात कर रहा है तो दूसरा दल गठबंधन उम्मीदवार की, लेकिन उम्मीदवार कौन होगा और किस पार्टी से खड़ा होगा ये सवाल अभी भी बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम के निजी सचिव के बाद दो और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव