सोनीपत: टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बजरंग पूनिया सोमवार को भारत पहुंच चुके हैं. देश लौटने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने बजरंग पूनिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस बातचीत में बजरंग पूनिया ने हमारी टीम से साझा किया कि वो ओलंपिक के बाद अब कैसे आने वाले खेलों की तैयारी करेंगे. बजरंग पूनिया ने ये भी बताया कि वो अपनी सेहत का ख्याल कैसे रखेंगे और वो अपनी चोट से कितना रिकवर हो पाए हैं.
बजरंग पूनिया ने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर कहा कि, फिलहाल कुछ दिनों तक तो कोई गेम नहीं खेलने वाले हैं. इसलिए थोड़ा समय वो घर को देना चाहते हैं. पूनिया ने कहा कि वो अगले 20-25 दिन घर पर रहेंगे और घर का बना प्योर खाना खाएंगे. इस बीच रिकवर होने का समय भी मिलेगा, जिसके बाद एशियन, कॉमन वेल्थ गेम्स और अक्टूबर में आने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जी तोड़ प्रैक्टिस में जुट जाएंगे.
ये पढ़ें- ओलंपिक मेडल जीतने के बाद ईटीवी भारत पर बजरंग पूनिया EXCLUSIVE
बजरंग पूनिया ने कहा कि वो अब आगे रुकने वाले नहीं है. बजरंग पूनिया ने कहा कि उनकी नजर में अब गोल्ड है, लेकिन उससे पहले उन्हें अपनी चोट से रिकवर होना है. वो बेहतर ट्रीटमेंट लेंगे, जिसके बाद वो अक्टूबर में आने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे और वहां भी हरियाणा का दम दिखाएंगे. इसके बाद वो अगले साल होने वाले एशियन गेम्स के लिए तैयारी करेंगे और फिर कॉमन वेल्थ में भी भारत के लिए गोल्ड लाने की तैयारी करेंगे.
ये पढ़ें- ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया पर इनामों की बारिश, मनोहर सरकार ने खोल दी झोली
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) पुरुषों का 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ओलंपिक में बजरंग का ये पहला मेडल है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने कजाकिस्तान के पहलवान डाउलेट नियाजबेकोव (Doulet Niyazbekov) को 8-0 से हरा दिया. बजरंग ने कमाल का परफॉर्मेंस दिया और दोनों राउंड में विरोधी पहलवान पर हावी रहे. इस जीत के साथ ही रेसलर में इस ओलंपिक में दो मेडल आए हैं. बजरंग से पहले रवि दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.
ये पढ़ें- पदकवीर पहलवानों के स्वागत को तैयार हरियाणा, आ रहे हैं सोनीपत के दो सूरमा