ETV Bharat / state

परिणय सूत्र में बंधंने जा रहे हैं बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट, इस दिन होगी शादी - संगीता फोगाट शादी न्यूज

बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने पिछले साल 24 नवंबर को हरियाणा के सोनीपत के मॉडल टाउन में पूनिया के घर पर सगाई की थी. बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की योजना थी कि टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के बाद शादी करेंगे.

Bajrang Poonia and Sangeeta Phogat to be married on November 25
परिणय सूत्र में बंधंने जा रहे हैं बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 9:43 PM IST

सोनीपत: दुनिया में अपनी कुश्ती का दम दिखाने वाले हरियाणा के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया 25 नवंबर को परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. बजरंग पूनिया की शादची दंगल फेम महावीर फोगाट की छोटी बेटी संगीता फोगाट के साथ होने जा रही है.

बता दें कि बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने पिछले साल 24 नवंबर को हरियाणा के सोनीपत के मॉडल टाउन में पूनिया के घर पर सगाई की थी. बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की योजना थी कि टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के बाद शादी करेंगे. मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल एक साल के लिए स्‍थगित हो गए. ओलंपिक गेम्स टलने की वजह से दोनों ने ओलंपिक से पहले शादी करने का फैसला किया है.

Bajrang Poonia and Sangeeta Phogat to be married on November 25
सगाई के दिन संगीता फोगाट के साथ पिता महाबीर फोगाट

कोरोना के चलते बेहद सधारण कार्यक्रम होंगे- बजरंग के पिता

बजरंग की शादी की शादी को लेकर उसके भाई हरेंद्र और उसके पिता बलवान सिंह ने बताया कि वैसे तो बजरंग ओलंपिक के बाद शादी करना चाहता था, लेकिन कोरोना चल रहा है और पता नही कब खत्म हो. जिसके चलते हमने उसकी शादी 25 नवम्बर को फिक्स कर दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते बस परिवार के लोग ही शादी में रहेंगे. वहीं बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह भी यही कहते हैं कि कोरोना के चलते हम शादी का कार्यक्रम बड़ा नही करेंगे. अगर किसी को कोरोना हो गया तो इसकी जिम्मेदारी हम पर आएगी, जो हम नहीं चाहते हैं.

बजरंग पूनिया के बड़े भाई और पिता ने दी शादी कार्यक्रम के बारे में जानकारी, देखिए वीडियो

दोनों ही परिवारों का पहलवानी से गहरा रिश्ता

आपको बता दें कि बजरंग पूनिया और संगीता पूनिया दोनों ही पहलवानी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. बजरेंग पूनिया जहां अंतरराष्ट्रीय चैंपियन गुरु योगेश्वर दत्त से कुश्ती के गुर सीखते हैं. वहीं संगीता फोगाट द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट की बेटी है. बता दें कि महाबीर फौगाट के चार बेटियां हैं. सबसे बड़ी गीता है तो फिर बबीता और रितू फौगाट का नंबर आता है. संगीता फौगाट सबसे छोटी बेटी है.

Bajrang Poonia and Sangeeta Phogat to be married on November 25
बजरंग-संगीता के साथ पूरा फोगाट परिवार

दोस्ती को बदल रहे हैं प्यार में

बजरंग अक्सर फोगाट परिवार से मिलने घर जाते रहते हैं. कुछ समय पहले संगीता के जन्मदिन पर भी बजरंग पूनिया के घर गए थे. पूरा फोगाट परिवार इस रिश्ते को लेकर काफी खुश है.

नेशनल मेडलिस्ट हैं संगीता फोगाट

संगीता फोगाट नेशनल मेडलिस्‍ट हैं, जो 59 किग्रा फ्रीस्‍टाइल में प्रतिस्‍पर्धा करती हैं. वह इस समय चोट से उबर रही हैं. संगीता फिलहाल मैट पर अपनी ट्रेनिंग और नियमित वर्कआउट कर रही हैं. फिलहाल उनके घर में शादी के की तैयारियां जोरों पर हैं.

ओलंपिक की तैयारियों में लगे हुए हैं पूनिया

शादी नजदीक होने के बावजूद बजरंग पूनिया इस समय काफी व्‍यस्‍त हैं. वह सोनीपत में नेशनल कैंप में हैं और ट्रेनिंग में अपनी पूरी जान लगा रहे हैं. उनका पूरा फोकस मेडल पर है, लेकिन शादी की तैयारियों के लिए समय भी निकाल रहे हैं.

Bajrang Poonia and Sangeeta Phogat to be married on November 25
अपने माता-पिता के साथ बजरंग पूनिया

पूनिया ने कई बार बढ़ाया देश का गौरव

बजरंग पूनिया खेल रत्न से सम्मानित हैं. साल 2018 में बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेल में 'गोल्ड मेडल' देश के नाम किया है. वहीं पूनिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 'सिल्वर' पर कब्जा जमाया था. वहीं, इससे पहले वह नई दिल्ली में हुए एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा चुके हैं. उन्होंने 2013 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था.

ये भी पढे़ं- पंजाब किसान खुदकुशी पर सैलजा का ट्वीट, 'किसी भी हद तक जा सकती है BJP'

सोनीपत: दुनिया में अपनी कुश्ती का दम दिखाने वाले हरियाणा के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया 25 नवंबर को परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. बजरंग पूनिया की शादची दंगल फेम महावीर फोगाट की छोटी बेटी संगीता फोगाट के साथ होने जा रही है.

बता दें कि बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने पिछले साल 24 नवंबर को हरियाणा के सोनीपत के मॉडल टाउन में पूनिया के घर पर सगाई की थी. बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की योजना थी कि टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के बाद शादी करेंगे. मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल एक साल के लिए स्‍थगित हो गए. ओलंपिक गेम्स टलने की वजह से दोनों ने ओलंपिक से पहले शादी करने का फैसला किया है.

Bajrang Poonia and Sangeeta Phogat to be married on November 25
सगाई के दिन संगीता फोगाट के साथ पिता महाबीर फोगाट

कोरोना के चलते बेहद सधारण कार्यक्रम होंगे- बजरंग के पिता

बजरंग की शादी की शादी को लेकर उसके भाई हरेंद्र और उसके पिता बलवान सिंह ने बताया कि वैसे तो बजरंग ओलंपिक के बाद शादी करना चाहता था, लेकिन कोरोना चल रहा है और पता नही कब खत्म हो. जिसके चलते हमने उसकी शादी 25 नवम्बर को फिक्स कर दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते बस परिवार के लोग ही शादी में रहेंगे. वहीं बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह भी यही कहते हैं कि कोरोना के चलते हम शादी का कार्यक्रम बड़ा नही करेंगे. अगर किसी को कोरोना हो गया तो इसकी जिम्मेदारी हम पर आएगी, जो हम नहीं चाहते हैं.

बजरंग पूनिया के बड़े भाई और पिता ने दी शादी कार्यक्रम के बारे में जानकारी, देखिए वीडियो

दोनों ही परिवारों का पहलवानी से गहरा रिश्ता

आपको बता दें कि बजरंग पूनिया और संगीता पूनिया दोनों ही पहलवानी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. बजरेंग पूनिया जहां अंतरराष्ट्रीय चैंपियन गुरु योगेश्वर दत्त से कुश्ती के गुर सीखते हैं. वहीं संगीता फोगाट द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट की बेटी है. बता दें कि महाबीर फौगाट के चार बेटियां हैं. सबसे बड़ी गीता है तो फिर बबीता और रितू फौगाट का नंबर आता है. संगीता फौगाट सबसे छोटी बेटी है.

Bajrang Poonia and Sangeeta Phogat to be married on November 25
बजरंग-संगीता के साथ पूरा फोगाट परिवार

दोस्ती को बदल रहे हैं प्यार में

बजरंग अक्सर फोगाट परिवार से मिलने घर जाते रहते हैं. कुछ समय पहले संगीता के जन्मदिन पर भी बजरंग पूनिया के घर गए थे. पूरा फोगाट परिवार इस रिश्ते को लेकर काफी खुश है.

नेशनल मेडलिस्ट हैं संगीता फोगाट

संगीता फोगाट नेशनल मेडलिस्‍ट हैं, जो 59 किग्रा फ्रीस्‍टाइल में प्रतिस्‍पर्धा करती हैं. वह इस समय चोट से उबर रही हैं. संगीता फिलहाल मैट पर अपनी ट्रेनिंग और नियमित वर्कआउट कर रही हैं. फिलहाल उनके घर में शादी के की तैयारियां जोरों पर हैं.

ओलंपिक की तैयारियों में लगे हुए हैं पूनिया

शादी नजदीक होने के बावजूद बजरंग पूनिया इस समय काफी व्‍यस्‍त हैं. वह सोनीपत में नेशनल कैंप में हैं और ट्रेनिंग में अपनी पूरी जान लगा रहे हैं. उनका पूरा फोकस मेडल पर है, लेकिन शादी की तैयारियों के लिए समय भी निकाल रहे हैं.

Bajrang Poonia and Sangeeta Phogat to be married on November 25
अपने माता-पिता के साथ बजरंग पूनिया

पूनिया ने कई बार बढ़ाया देश का गौरव

बजरंग पूनिया खेल रत्न से सम्मानित हैं. साल 2018 में बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेल में 'गोल्ड मेडल' देश के नाम किया है. वहीं पूनिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 'सिल्वर' पर कब्जा जमाया था. वहीं, इससे पहले वह नई दिल्ली में हुए एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा चुके हैं. उन्होंने 2013 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था.

ये भी पढे़ं- पंजाब किसान खुदकुशी पर सैलजा का ट्वीट, 'किसी भी हद तक जा सकती है BJP'

Last Updated : Oct 9, 2020, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.