ETV Bharat / state

सोनीपत में नमाजियों पर हमले का मामला: सांदल कला गांव में हुई पंचायत, शांति और भाईचारा बनाए रखने पर बनी सहमति - Sonipat latest news

सोनीपत जिले के सांदल कला गांव में नमाजियों पर हमले (Attack on Namazis in Haryana case) के मामले में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में इस घटना की निंदा की गई और गांव में शांति व भाईचारा बनाए रखने पर सहमति बनी.

Attack on Namazis in Haryana case
सोनीपत में नमाजियों पर हमले का मामला
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 12:33 PM IST

पंचायत में शांति और भाईचारा बनाए रखने पर बनी सहमति

सोनीपत: सोनीपत जिले के सांदल कला गांव में नमाज के दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा हमला करने के मामले को लेकर मंगलवार को पंचायत हुई. पंचायत में पड़ोसी गांव थर्रया के अलावा आस-पास के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान हमले में घायल हुए व्यक्तियों ने अपना पक्ष रखा और ग्रामीणों ने उनका पक्ष सुनने के बाद घटना की सामूहिक निंदा की. जिस पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और भविष्य में भी शांति व भाईचारा बनाए रखने का फैसला लिया गया.

सोनीपत के सांदल कला गांव में नमाज पढ़ने के दौरान हमला कर उनके साथ मारपीट करने की घटना को ग्रामीणों ने गलत बताया. पंचायत के दौरान फैसला लिया गया कि गांव में दोनों पक्ष जिस तरह से पहले रहते आ रहे थे, उसी तरह से आगे भी उनका भाईचारा बना रहेगा. पंचायत में मौजूद सभी व्यक्तियों व हमलावरों के परिजनों ने भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होने की जिम्मदारी ली.

पंचायत में फैसला लिया गया कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह की घटना करता है तो उसके खिलाफ सभी एकजुट होकर सामाजिक व कानूनी कार्रवाई करेंगे. पीड़ित पक्ष पहले की तरह मकान रूपी मस्जिद में अपनी इबादत जारी रखेगा. पीड़ित पक्ष के साथ-साथ दूसरे पक्ष के लोग पहले की तरह गांव के बुजुर्गों व महिलाओं का सम्मान करेंगे.

पंचायत में यह भी फैसला हुआ कि गांव के मुस्लिम समाज के लोग गांव में घर रूपी मस्जिद में पहले की तरह फिर से नमाज पढ़ सकेंगे. गांव में वह पहले की तरह पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए सहमति बन गई. पंचायत में सांदल कला गांव के सरपंच कुलदीप, रामपाल, राकेश, कोला नंबरदार, नईम खान, सलीम, नरेश, चैनपाल, जरनैल सिंह समते बहुत से ग्रामीण शामिल हुए.

पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में हरियाणा से दिल्ली रवाना हुआ किसानों का जत्था, बोले- फसलों के बाद अब नस्लों की लड़ाई

यह था मामला: सोनीपत में 10 अप्रैल को नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया था. जिसमें कई लोग घायल हुए थे और उसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया था. सांदल कला गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगा था. हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद सांदल कला गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी. अब गांव की चौपाल में पंचायत हुई फिर से शांति व भाईचारे का माहौल बनाए रखने का फैसला लिया गया.

पंचायत में शांति और भाईचारा बनाए रखने पर बनी सहमति

सोनीपत: सोनीपत जिले के सांदल कला गांव में नमाज के दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा हमला करने के मामले को लेकर मंगलवार को पंचायत हुई. पंचायत में पड़ोसी गांव थर्रया के अलावा आस-पास के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान हमले में घायल हुए व्यक्तियों ने अपना पक्ष रखा और ग्रामीणों ने उनका पक्ष सुनने के बाद घटना की सामूहिक निंदा की. जिस पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और भविष्य में भी शांति व भाईचारा बनाए रखने का फैसला लिया गया.

सोनीपत के सांदल कला गांव में नमाज पढ़ने के दौरान हमला कर उनके साथ मारपीट करने की घटना को ग्रामीणों ने गलत बताया. पंचायत के दौरान फैसला लिया गया कि गांव में दोनों पक्ष जिस तरह से पहले रहते आ रहे थे, उसी तरह से आगे भी उनका भाईचारा बना रहेगा. पंचायत में मौजूद सभी व्यक्तियों व हमलावरों के परिजनों ने भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होने की जिम्मदारी ली.

पंचायत में फैसला लिया गया कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह की घटना करता है तो उसके खिलाफ सभी एकजुट होकर सामाजिक व कानूनी कार्रवाई करेंगे. पीड़ित पक्ष पहले की तरह मकान रूपी मस्जिद में अपनी इबादत जारी रखेगा. पीड़ित पक्ष के साथ-साथ दूसरे पक्ष के लोग पहले की तरह गांव के बुजुर्गों व महिलाओं का सम्मान करेंगे.

पंचायत में यह भी फैसला हुआ कि गांव के मुस्लिम समाज के लोग गांव में घर रूपी मस्जिद में पहले की तरह फिर से नमाज पढ़ सकेंगे. गांव में वह पहले की तरह पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए सहमति बन गई. पंचायत में सांदल कला गांव के सरपंच कुलदीप, रामपाल, राकेश, कोला नंबरदार, नईम खान, सलीम, नरेश, चैनपाल, जरनैल सिंह समते बहुत से ग्रामीण शामिल हुए.

पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में हरियाणा से दिल्ली रवाना हुआ किसानों का जत्था, बोले- फसलों के बाद अब नस्लों की लड़ाई

यह था मामला: सोनीपत में 10 अप्रैल को नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया था. जिसमें कई लोग घायल हुए थे और उसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया था. सांदल कला गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगा था. हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद सांदल कला गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी. अब गांव की चौपाल में पंचायत हुई फिर से शांति व भाईचारे का माहौल बनाए रखने का फैसला लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.