सोनीपत: हरियाणा सरकार ने सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर बड़ा सियासी दांव खेला है. बरोदा विधानसभा में उपचुनाव होना है सरकार जीतने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती. लंबे समय से गोहाना मैं औद्योगिक क्षेत्र बनाने की मांग की जा रही थी.
इसको लेकर एसआईडीसी के कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा गोहाना रेस्ट हाउस पहुंचे और बरोदा विधानसभा के 20 गांव के सरपंच से मिलकर बरोदा विधानसभा क्षेत्र में आईएमटी बनवाने के लिए ई पोर्टल पर जमीन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बताया.
उन्होंने बताया कि बरोदा के 20 गांव की जमीन पर करीब 6 से 7हजार एकड़ के बीच सरकार ने यहां पर आईएमटी बनाने का फैसला लिया है. एचएसआईडीसी के कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा ने कहा कि 20 गांव की जमीन पर आईएमटी बनाने का सरकार का निर्णय है. पहले गोहाना क्षेत्र में आईएमटी के लिए एडवरटाइजमेंट निकाली थी, जिसमें ज्यादातर बरोदा विधानसभा के गांव लगते हैं.
आज फिर 15 गांव को और इसमें शामिल किया गया है. अब इसका नाम बरोदा गोहाना आईएमटी रखा गया है. ज्यादातर उन गांव की जमीन पर आवेदन मांगे गए हैं जहां पर कृषि कम होती है. सरकार किसी भी किसान की जमीन को जबरदस्ती अधिग्रहण नहीं करेगी. जिस गांव की किसान इच्छा जाहिर करेंगे वहां पर किसान और सरकार बैठकर बातचीत करेगी.
उन्होंने बताया कि बरोदा में करीब 7 हजार एकड़ की जमीन रिक्वायरमेंट करने के लिए ये प्रोजेक्ट रखा गया है. उन्होंंने बताया कि आईएमटी बनने से यहां विकास ज्यादा होगा.
ये भी पढ़ें-हांसी: व्यापारी से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाश 24 घंटे में गिरफ्तार
इन गांव की मांगी गई है जमीन
इसके लिए सरकार ने गोहाना, नगर, बड़ौता, एसपी माजरा, रभडा महारा, बुटाना, कोहला, बनवासा, कहलपा, रिडाना, घड़वाल, कथूरा, निजामपुर, भावड और छपरा गांव को इसमें शामिल किया गया है. इन गांवों को 45 दिन का समय दिया गया है जिन लोगों को अपनी जमीन को आईएमटी में देनी है तो जमीन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.