सोनीपत: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन 90 दिनों से भी ज्यादा वक्त से जारी है. इसके साथ ही आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. बीती देर रात सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हुई है. इसके साथ ही सिंघु बॉर्डर पर मरने वाले किसानों की संख्या 21 हो गई है.
मृतक किसान का नाम मलकीत सिंह था, 65 वर्ष का मलकीत सिंह होशियारपुर पंजाब का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से किसान की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक मलकीत सिंह 22 फरवरी को ही आंदोलन में शामिल हुआ था. फिलहाल पुलिस ने किसान का पोस्टमोर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़िए: कृषि कानूनों का विरोध: कैथल में किसान ने डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हुए हैं. किसान सरकार से इन कानूनों को रद्द करने और एमएसपी की गारंटी देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन इन वार्ताओं का कोई नतीजा अबतक निकलकर सामने नहीं आया है.