सोनीपत: हरियाणा में अवैध कारोबारियों पर सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई लगातार जारी है. सीएम फ्लाइंग टीम और पशुपालन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोनीपत में अवैध पेट क्लिनिक पर छापेमारी की है. वहीं, छापेमारी के दौरान जो खुलासा हुआ वह हैरान कर देने वाला है. यह अवैध क्लीनिक कोई और नहीं बल्कि सरकारी कर्मचारी ही चला रहा था. जो पशु पालन विभाग में बतौर बीएलडी पद पर तैनात है. छापेमारी के दौरान अधिकारियों का कहना है कि मामले में FIR दर्ज करवाई जाएगी.
सीएम फ्लाइंग टीम गुप्त सूचना मिली थी कि सोनीपत के छोटूराम चौक पर सूर्या पेट फ्रेंड्स के नाम से अवैध क्लिनिक चलाया जा रहा है. जिसके बाद पशुपालन विभाग और सीएम फ्लाइंग टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्लीनिक पर छापेमारी की और जब दस्तावेज मांगे गए तो क्लीनिक पर मौजूद व्यक्ति कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया.
वहीं, जिसके नाम से यह क्लीनिक चलाया जा रहा था. वह शख्स भी मौके पर नहीं मिला. अधिकारियों की छानबीन में खुलासा हुआ है कि यह अवैध क्लीनिक पानीपत के गांव राक्सेड़ा मैं स्थित डिस्पेंसरी में बतौर बीएलडी पद पर तैनात मनजीत नाम का शख्स चलाता है. जो सरकारी छुट्टी होने पर इस क्लीनिक में पहुंचकर कुत्तों का इलाज करता था. कार्रवाई के दौरान उन्हें क्लीनिक पर जितेंद्र नाम का शख्स मिला है. जितेंद्र के पास भी इससे संबंधित डिग्री के कोई दस्तावेज नहीं मिले. वहीं, अब विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ आरोपी पर एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी.
पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉक्टर जगदीश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सोनीपत के छोटूराम पर सूर्यापेट फ्रेंड के नाम से एक अवैध क्लीनिक चलाया जा रहा है. सीएम फ्लाइंग टीम और हमारे विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है. यहां पर जितेंद्र नाम का शख्स मिला है. जिससे जो कागजात मांगे गए वह प्रस्तुत नहीं कर पाया. यह क्लीनिक अवैध है और यहां से प्रतिबंधित दवाइयां और सर्जरी का सामान बरामद हुआ है. जिसे कब्जे में ले लिया गया है. जानकारी मिली है कि इसे मनजीत नाम का शख्स चला रहा था. जो विभाग में बीएलडी के पद पर तैनात है. विभागीय कार्रवाई के साथ-सथ आरोपी पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.