सोनीपत: शुक्रवार को एक निजी गार्डन में बीजेपी की चुनाव को लेकर संगठनात्मक मीटिंग हुई, जिसमें हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बयान दिया कि सरकार अगर बदले की भावना से काम करती तो सबसे पहले कांग्रेस के नेताओं को जेल में डालती.
दरअसल अनिल जैन ने ये बयान ईडी द्वारा हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान पंचकूला में आवंटित किए गए 14 उद्योगपतियों को इंडस्ट्रियल प्लॉटों को लेकर जो कार्रवाई की गई है. उस पर बोलते हुए अनिल जैन ने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा और गुलाब नबी आजाद की सोनिया गांधी के साथ मुलाकात हो पर अनिल जैन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का इंटरनल मामला है हमारे सामने कोई भी नहीं है और इस बार हम 75 पार करेंगे.
वहीं अनिल जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ 75 पार के नारे को लेकर चर्चा की. जैन ने मीडिया को बताया कि ऐसी मीटिंग का मुख्य उद्देश्य जो अबकी बार हमने नारा दिया है 75 पार उसको कैसे पूरा किया जाना है उसको लेकर चर्चा की गई है.