ETV Bharat / state

पटियाला निहंग पुलिस विवाद के बीच सोनीपत में निहंगों ने पुलिस को बांटा प्रसाद

पटियाला निहंग और पुलिस विवाद के बीच सोनीपत में निहंगों ने अलग मिसाल पेश की. बैसाखी के मौके पर निंहगों ने गुरुद्वारा में हलवा बनाया और वहां तैनात पुलिस के जवानों को खिलाया.

Amidst Patiala Nihang police dispute, Nihangas distributed prasad to police in Sonipat
Amidst Patiala Nihang police dispute, Nihangas distributed prasad to police in Sonipat
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:34 PM IST

सोनीपत: रविवार के दिन पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर निहंगों ने बवाल काटा था. तलवारों से लैस निहंगों में से एक ने एएसआई हरजीत सिंह का हाथ कलाई से काटकर अलग कर दिया था. भले ही पंजाब के पटियाला में निहंगों और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हुआ हो, लेकिन इसका दूसरा पहलू सोनीपत में देखने को मिला.

बता दें कि वैसे तो हर रोज गुरुद्वारों में लंगर सेवा की जाती है, लेकिन आज बैशाखी पर्व के चलते गुरुद्वारे में हलवा बनाया गया. दौरान निहंग जरनैल सिंह ने ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों को हलवा बांटा. गुरुद्वारा चौक पर सोनीपत पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहते हैं.

ये भी जानें-सिरसा: मस्जिद में खाना बनाने वाली महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

गुरुद्वारे से निहंग जरनैल सिंह हलवा प्रसाद लेकर ड्यूटी पर डटे पुलिसकर्मियों को प्रसाद बांटने लगे, जिसे सभी पुलिसकर्मियों ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान निहंग जरनैल सिंह ने कहा कि खालसा पंथ का धर्म सभी की सेवा और रक्षा करना है.

उन्होंने बताया कि गुरुनानक महाराज ने 20 रुपये की जो लंगर सेवा शुरू की थी, वो प्रथा आज भी बरकरार है. गुरु महाराज कहा करते थे कि किसी को भूखा नहीं रहने देना चाहिए. खालसा पंथ सभी की सेवा करता आया है और करता रहेगा. पटियाला घटना पर कहा कि सभी को नियमों का पालन और मर्यादा में रहना चाहिए.

सोनीपत: रविवार के दिन पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर निहंगों ने बवाल काटा था. तलवारों से लैस निहंगों में से एक ने एएसआई हरजीत सिंह का हाथ कलाई से काटकर अलग कर दिया था. भले ही पंजाब के पटियाला में निहंगों और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हुआ हो, लेकिन इसका दूसरा पहलू सोनीपत में देखने को मिला.

बता दें कि वैसे तो हर रोज गुरुद्वारों में लंगर सेवा की जाती है, लेकिन आज बैशाखी पर्व के चलते गुरुद्वारे में हलवा बनाया गया. दौरान निहंग जरनैल सिंह ने ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों को हलवा बांटा. गुरुद्वारा चौक पर सोनीपत पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहते हैं.

ये भी जानें-सिरसा: मस्जिद में खाना बनाने वाली महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

गुरुद्वारे से निहंग जरनैल सिंह हलवा प्रसाद लेकर ड्यूटी पर डटे पुलिसकर्मियों को प्रसाद बांटने लगे, जिसे सभी पुलिसकर्मियों ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान निहंग जरनैल सिंह ने कहा कि खालसा पंथ का धर्म सभी की सेवा और रक्षा करना है.

उन्होंने बताया कि गुरुनानक महाराज ने 20 रुपये की जो लंगर सेवा शुरू की थी, वो प्रथा आज भी बरकरार है. गुरु महाराज कहा करते थे कि किसी को भूखा नहीं रहने देना चाहिए. खालसा पंथ सभी की सेवा करता आया है और करता रहेगा. पटियाला घटना पर कहा कि सभी को नियमों का पालन और मर्यादा में रहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.