सोनीपत: खरखौदा में सोनीपत बाईपास रोड स्थित वैकल्पिक सब्जी मंडी को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते हरियाणा से दिल्ली जाने वाले सारे कच्चे और पक्के सारे रास्ते बंद कर दिए गए थे. जिससे चलते किसानों को अपनी सब्जियां बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसको देखते हुए वैकल्पिक सब्जी मंडी खोली गई थी. फिलहाल दिल्ली रोड़ स्थित सब्ज़ी मंडी के खुलने के बाद वैकल्पिक मंडी को बंद कर दिया गया.
एसडीएम ने बताया कि वैकल्पिक मंडी में उनको किसी प्रकार की खामी नजर नहीं आई. जिसके चलते प्रशासन को किसी भी प्रकार की दखलअंदाजी नहीं करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि बिना प्रशासन के सहयोग से सब्जी मंडी का इतने सफल तरीके से संचालन करना वाकई काबिल-ऐ-तारीफ है. वहीं मार्किट कमेटी की सेक्रेटरी श्रीमती ज्योति मोर ने भी वैकल्पिक सब्जी मंडी के लिए संगठन के सदस्यों की सराहना की.
वहीं प्रयास संगठन के प्रधान नवीन दहिया ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हरियाणा से दिल्ली जाने वाले सारे कच्चे और पक्के सारे रास्ते बंद कर दिए गए थे. जिससे किसानों को अपनी सब्जियां बेचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बॉर्डर सील होने की वजह से किसानों की सब्जियां खराब होने लगी थी. जिसके चलते खरखौदा के सोनीपत बाईपास रोड पर अस्थाई सब्जी मंडी एसडीएम खरखौदा के आदेश के बाद लगाई गई थी.
ये भी पढ़िए: अनलॉक हरियाणा: मैक्सी कैब और ऑटो रिक्शा चलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी