सोनीपत: गन्नौर में ऑल हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्लूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन ने लहरी सिंह पार्क में बैठक का आयोजन किया. बैठक का संचालन ब्रांच चेयरमैन विनोद ने किया. इस दौरान यूनियन के पूर्व प्रधान सतपाल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ करण बहल कर्मचारियों के मांगों की अनदेखी कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि संगठन ने कर्मचारियों की मांगों के बारे में एसडीओ करण बहल को 30 जून को आठ सूत्रीय मांग पत्र दिया था. उन्होंने 14 अगस्त को संगठन के पदाधिकारियों से मिलने का समय दिया था. लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर संगठन को गुमराह किया गया.
पूर्व प्रधान सतपाल ने बताया कि इसके बाद भी गठन ने अधिकारियों के सामने अपनी मांगे रखी गई. लेकिन इस दौरान भी अधिकारी द्वारा कर्मचारियों की मांगों को नजर अंदाल कर दिया गया. वहीं संगठन सचिव नवीन ने बताया कि बुधवार को संगठन के कर्मचारियों ने जनस्वास्थ्य विभाग में एकत्रित होकर अधिकारियों के तानाशाह रवैये के खिलाफ रोष प्रकट किया है.
नवीन ने कहा कि यदि विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तो संगठन के लोग उनके कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे. वहीं इस मौके पर दिलबाग, कृष्ण अत्री, राकेश त्यागी, सुनील, मुकेश, तेजसिंह, बंसत, प्रदीप बूरा, योगेश, राजकुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पहलवानों को लेकर सीएम खट्टर से मिलने पहुंचे योगेश्वर दत्त