सोनीपत: गोहाना में मत्स्य पालन और बागवानी कृषि को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कृषि विभाग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को बागवानी कृषि और मत्स्य पालन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम का मकसद किसानों की आमदनी को बढ़ाना है.
बता दें कि कृषि विभाग द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. विभाग के अधिकारी ने किसानों को योजना का लाभ उठाने और आधुनिक तकनीकी से खेती करने के तरीके बताए, ताकि किसानों की आय बढ़ाया सकें. मत्स्य विभाग उपमंडल अधिकारी राजेश हुड्डा ने कहा किसानों के साथ मछली पालन को लेकर बैठक की गई है.
उन्होंने बताया कि जहां खेती में अच्छी फसल की पैदावार नहीं होती है. वहां की मिट्टी की जांच करके किसान मछली पालन का विकल्प अपना सकते हैं और जहां स्लेटी जमीन या पानी खारा है वहां पर अलग तरह की मछली पालन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर सब्सिडी दे रही है.
ये भी पढ़ें- 'उद्योगपतियों के सुझाव शामिल कर बनाई जाएगी नई उद्योग नीति'
राजेश ने बताया कि कई किसान इसका फायदा भी उठा रहे हैं, लेकिन कई किसानों को इस योजना के बारे में पता नहीं, जिन्हें इस बैठक के माध्यम से बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसान छोटे तालाब बनाकर मछली पालन शुरू कर सकते हैं.
गौरतलब है कि मत्स्य विभाग का जिले में दस हेक्टेयर में तालाबों की खोदाई करवा कर झींगा मछली पालन शुरू करवाने का लक्ष्य है. अधिकारी गांवों में जाकर किसानों को जागरूक भी कर रहे हैं.