सोनीपत: वकील और पुलिस के बीच खींचातानी बढ़ गई है. सोनीपत कोर्ट कॉम्प्लेक्स के चारों तरफ वकीलों की हड़ताल के चलते पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. वहीं सोनीपत बार एसोसिएशन वर्क सस्पेंड पर चल गई है. वकीलों के प्रधान का आरोप है कि सोनीपत एसपी ने उनके एक वकील के साथ बदतमीजी की है.
कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर पुलिस की तैनाती
सोनीपत कोर्ट कॉम्प्लेक्स और बार एसोसिएशन में जहां एक तरफ सोनीपत कोर्ट कॉम्प्लेक्स के चारों तरफ पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है वहीं दूसरी तरफ वकीलों ने बार एसोसिएशन में सोनीपत एसपी के खिलाफ एक मीटिंग कर वर्क सस्पेंड कर इसका विरोध जताया है.
वकीलों ने किया विरोध
वकीलों का आरोप है कि सोनीपत एसपी का जो व्यवहार है वो वकीलों के खिलाफ बदतमीजी से पेश आ रही हैं. इसके चलते उन्हें वर्क सस्पेंड करना पड़ा जब तक एसपी का तबादला है, यहां से नहीं हो जाता हम ऐसे ही वर्क सस्पेंड रखेंगे.
ये भी पढे़ं:-ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने परिवार सहित किए बालाजी के दर्शन
एसपी ने वकील को डांटा
इस पूरे मसले पर बार एसोसिएशन सोनीपत के प्रधान अनूप सिंह ने कहा कि हमारा एक वकील संदीप मलिक अपनी बेटी के स्पोर्ट्स गन के लाइसेंस के लिए एसपी से मिलने गया था, लेकिन एसपी ने पहले तो 2 घंटे उसका इंतजार अपने ऑफिस के बाहर करवाया और जब अंदर बुलाया तो उसे डांट कर वहां से भगा दिया जिसके चलते हम हड़ताल पर हैं.
ये भी पढ़ें:- धान खरीद घोटाला मामले ने लिया राजनीति रंग, नेता प्रतिपक्ष ने की सीबीआई जांच की मांग