सोनीपत: खरखौदा में नकली शराब फैक्ट्री में केमिकल उपलब्ध करवाने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी प्रदीप कुमार जिला चरखी दादरी का रहने वाला है.
नकली शराब मामले में बड़ी गिरफ्तारी
थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह जानकारी देते हुए बताया कि 4 नवम्बर को थाना खरखौदा में नियुक्त सब इंस्पेक्टर पवन कुमार अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधियों और असामाजिक तत्वों की खोज में खरखौदा की सीमा में मौजूद थे कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला था कि खरखौदा स्थित एक मकान में अवैध जहरीली शराब बनाने का धंधा चल रहा है..
केमिकल करता था मुहैया
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा था. नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान अंकित निवासी खाण्डा हाल खरखौदा के रूप में दी थी. तलाशी लेने पर 395 अवैध नकली शराब, एक मशीन, नकली लेबल, नकली होलोग्राम, कैन, जग और कैम्पर मिले थे. इस घटना का आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में खतरनाक स्तर तक बढ़ा प्रदूषण, सांस लेना भी हुआ मुश्किल
पूछताछ जारी
आरोपी ने स्वीकार किया कि इस अवैध शराब को तैयार कर अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करना था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था. अनुसंधान टीम नकली शराब फैक्ट्री में सामान उपलब्ध करवाने के आरोपी किशोर भी गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी से शुरूआती पूछताछ करने पर अपने किए अपराध को स्वीकार किया. उसने बताया था कि खाली बोतल बवाना दिल्ली से उपलब्ध करवाये थे.