सोनीपत: एसटीएफ की टीम ने मां, भाई और भाभी की हत्या (mother brother murder) करने वाले आरोपी को 16 साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी पर साल 1998 में अपने भाई, मां और भाभी के कत्ल का आरोप लगा था और इसी आरोप में वह जेल में सजा काट रहा था, लेकिन साल 2006 में पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था. सोनीपत एसटीएफ की टीम ने इसे आज रोहतक से धर दबोचा. गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि गहनता से पूछताछ हो सके.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव रूखी में सन् 1998 में लहना सिंह नाम के एक शख्स ने जमीनी विवाद के चलते अपनी मां, भाई और अपनी भाभी को तेजधार हथियारों से काटकर मौत की नींद सुला दिया था. हत्या के बाद पुलिस ने लहना सिंह को गिरफ्तार कर लिया था और सोनीपत कोर्ट ने इसे 20 साल की सजा सुनाई थी. लहना सिंह 2006 में जेल से पैरोल पर बाहर आया उसके बाद फरार हो गया था. इसके बाद लहना सिंह उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य कई राज्यों में नाम बदलकर रहने लगा.
ये भी पढ़ें- पिता और दो बच्चों के आत्महत्या का मामला: कोर्ट ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को न्यायिक हिरासत में भेजा
इसी बीच इसने कुलदीप के नाम से अपने फर्जी दस्तावेज बनवा लिए और अब रोहतक में ये अपना घर लेकर रहने लगा, लेकिन कहते हैं ना कि कानून के हाथ लंबे होते हैं, ऐसा ही लहना सिंह के साथ हुआ. सोनीपत एसटीएफ को एक गुप्त सूचना मिली कि लहना सिंह जो कि हरियाणा पुलिस का फरार आरोपी है वह रोहतक में रह रहा है. एसटीएफ ने इसे आज रोहतक से गिरफ्तार कर लिया. इसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा. इसने कैसे अपने जाली दस्तावेज बनवाए इसका भी पता लगाया जाएगा.