सोनीपत: जीआरपी गन्नौर ने एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी निशु उर्फ सनपत दिल्ली के भजनपुरा इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी चौकी प्रभारी महाबीर तोमर ने बताया कि दिल्ली के चंद्र विहार निलोठी निवासी परमजीत सिंह ने जीआरपी में शिकायत दी थी कि वो 17 नवंबर 2019 को हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो कर अमृतसर से नई दिल्ली जा रहा था. ट्रेन का ठहराव कुछ देर के लिए भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर हुआय इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग चुरा लिया. उनके बैग में दो मोबाइल फोन और 6 हजार रूपये की नकदी थी
उसने मामले की सूचना दिल्ली जीआरपी में दी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ. जीआरपी गन्नौर ने पीड़ित की शिकायत पर 11 अक्तूबर को मामला दर्ज कर लिया. जीआरपी फोन ट्रेसिंग की मदद से चोर का पता लगाने में कामयाब हुई. जीआरपी ने दिल्ली के भजनपुरा निवासी निशु उर्फ सनपत को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव में उतरेंगे कांग्रेस के ये 30 स्टार प्रचारक, राजस्थान के नेता भी शामिल
पुलिस ने आरोपी से मोबाइल भी बरामद कर लिया, जबकि दूसरा मोबाइल और नकदी उसके भाई विकास उर्फ विक्की के पास है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी विकास से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.