सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. उपचुनाव को लेकर नेताओं ने अपने चुनावी दौरे भी तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में इनेलो के दिग्गज नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला गोहाना पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में हर कार्यकर्ता को अपनी ड्यूटी सिपाही की तरह निभानी है. वहीं चौटाला ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गोहाना में हुई ताऊ देवीलाल जन्मदिन पर रैली में इनेलो को तोड़ने की साजिश रची गई थी, लेकिन अब इनेलो बरोदा उपचुनाव के बाद शिखर पर पहुंचने का काम करेगी.
गांव-गांव तक जाएगी इनेलो
साथ ही उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में 15 तारीख के बाद हर गांव का दौरा किया जाएगा और ताऊ देवीलाल और ओपी चौटाला के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जाएगी. साथ ही कार्यकर्ताओं से पार्टी की कमान संभालने को कहा जाएगा.
दिग्विजय चौटाला के चुनाव लड़ने पर अभय चौटाला ने कहा कि दिग्विजय चौटाला को चुनाव लड़ना चाहिए. अगर नहीं लड़ा तो उसके मन की मन में रह जाएगी. मैं तो कहता हूं, उनको चुनाव यहां से लड़ लेना ही चाहिए. अभय सिंह चौटाला ने अजय चौटाला पर बोलते हुए कहा कि मैं अजय सिंह चौटाला पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. वहीं गठबंधन सरकार पर बोलते हुए कहा कि ये पता नहीं कि ये ठग बंधन है या स्वार्थ बंधन है. मुख्यमंत्री ही इसका जवाब दे पाएंगे.
ये भी पढ़ें:-'कानून बनाकर बर्खास्त PTI अध्यापकों को बहाल करे हरियाणा सरकार'
इस दौरान कई कांग्रेस, जेजेपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इनेलो ज्वाइन की. अभय चौटाला ने मंच पर उनका स्वागत किया. साथ ही अभय चौटाला ने कहा कि 8 महीने की सरकार से सभी लोग तंग आ चुके हैं.