सोनीपत: इनलो के नेता अभय सिंह चौटाला बुधवार को राई पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और 25 तारीख को होने वाली ताऊ देवी लाल की जयंती का न्यौता दिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया और सीएम मनोहर लाल की तुलना औरंगजेब से कर दी. अभय सिंह ने कहा कि खट्टर साहब तो सरेआम एक ब्राह्मण की गर्दन काटना चाहते हैं, वो तो औरंगजेब से भी आगे निकल गए. औरंगजेब तो लोगों को दबाने के लिए अपनी सेना की मदद लेता था, लेकिन ये तो खुद गर्दन काटने की बात करता है.
'15 पार भी नहीं कर पाएगी बीजेपी सरकार'
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के लोग भी ये नहीं भूले हैं कि उनके 48 लोगों की 2 घंटे के अंदर मौत हुई है, अबकी बार ये जो 75 पार का नारा दिया जा रहा है, वो कहीं 15 पार भी न रहे.
'जेजेपी पर अभय चौटाला का वार'
वहीं अभय सिंह चौटाला ने जेजेपी पर किए गए सवाल पर बोलते हुए कहा कि राजनीतिक लोगों की बात होनी चाहिए, जिन पर आरोपों की बौछार हो रही हो उनकी बात करनी नहीं चाहिए.
जेजेपी-इनेलो में शक्ति प्रदर्शन की होड़
पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती के बहाने हरियाणा में इनेलो और जजपा शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इनेलो जहां इसके जरिए एक बार फिर अपनी ताकत दिखाएगी, वहीं जजपा भी ताऊ के जन्मदिन पर सियासी दम दिखाने की कोशिश करेगी. दोनों दलों ने 25 और 22 सितंबर को बड़ी रैली करने का निर्णय लिया है. बता दें कि ताऊ देवी लाल का कुनबा टूटने के बाद ही इनेलो से अलग होकर जेजेपी का उदय हुआ. इनेलो की कमान ताऊ के छोटे पोते अभय चौटाला के हाथ में है, तो जेजेपी की कमान ताऊ के बड़े पोते अजय चौटाला के साथ उनके दोनों बेटे संभाले हुए हैं.