सोनीपत: गोहाना में प्रवीण नाम के युवक से क्रेडिट कार्ड के खाते से एक नहीं दो बार नहीं बल्कि तीन बार पैसे कटे हैं, लेकिन बैंक का कहना है वो एफआईआर दर्ज कराएं और पुलिस एफआईआर दर्ज करने की वजह इधर-उधर पीड़ित को घुमा रही है. जबकि प्रवीण के पिता हरियाणा पुलिस में नौकरी करते हैं, फिर भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
प्रवीण ने बताया उसके खाते से 31 हजार 500 सौ की तीन बार पेमेंट कटी है. टोटल 94 हजार 500 सौ क्रेडिट कार्ड के खाते से ऑनलाइन कट गए. जिसके बाद वो बैंक में गया बैंक में जवाब दिया गया कि वो पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवा दे, लेकिन उसका बैंक सदर गोहाना में पड़ता है.
पीड़ित ने बताया कि मैं सदर पुलिस में जाता हूं तो मुझको वो बुटाना चौकी में भेज देते हैं. 29 तारीख को मेरे पैसे कटे थे लेकिन अभी तक मेरी एफआईआर दर्ज नहीं हुई पुलिस वाले मुझे इधर-उधर घुमा रहे हैं. जबकि मेरे फादर भी हरियाणा पुलिस के पद पर हैं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर गिरफ्तार, देसी पिस्तौल समेत 3 जिंदा कारतूस बरामद
बहरहाल पूरे मामले में पुलिस का कोई भी आला अधिकारी मीडिया के सामने नहीं आ रहा लेकिन एक बात तो साफ हो गई है ऐसे हालातों में अब युवक कहां जाए अब देखना है कि पुलिस इस मामले में कब तक जाती है और क्या कार्रवाई करती है.