ETV Bharat / state

युवक के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन 94 हजार की ठगी, पुलिस पर FIR ना दर्ज करने का आरोप - युवक के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन 94 हजार की ठगी गोहाना

प्रवीण ने बताया उसके खाते से 31 हजार 500 की तीन बार पेमेंट कटी है. टोटल 94 हजार 500 क्रेडिट कार्ड के खाते से ऑनलाइन कट गए. जिसके बाद वो बैंक में गया. बैंक में जवाब दिया गया कि वो पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवा दे, लेकिन पुलिस एफआईआर नहीं दर्ज कर रही.

94 thousand duped online by credit card of a youth in Gohana
94 thousand duped online by credit card of a youth in Gohana
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:15 PM IST

सोनीपत: गोहाना में प्रवीण नाम के युवक से क्रेडिट कार्ड के खाते से एक नहीं दो बार नहीं बल्कि तीन बार पैसे कटे हैं, लेकिन बैंक का कहना है वो एफआईआर दर्ज कराएं और पुलिस एफआईआर दर्ज करने की वजह इधर-उधर पीड़ित को घुमा रही है. जबकि प्रवीण के पिता हरियाणा पुलिस में नौकरी करते हैं, फिर भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

प्रवीण ने बताया उसके खाते से 31 हजार 500 सौ की तीन बार पेमेंट कटी है. टोटल 94 हजार 500 सौ क्रेडिट कार्ड के खाते से ऑनलाइन कट गए. जिसके बाद वो बैंक में गया बैंक में जवाब दिया गया कि वो पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवा दे, लेकिन उसका बैंक सदर गोहाना में पड़ता है.

युवक के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन 94 हजार की ठगी

पीड़ित ने बताया कि मैं सदर पुलिस में जाता हूं तो मुझको वो बुटाना चौकी में भेज देते हैं. 29 तारीख को मेरे पैसे कटे थे लेकिन अभी तक मेरी एफआईआर दर्ज नहीं हुई पुलिस वाले मुझे इधर-उधर घुमा रहे हैं. जबकि मेरे फादर भी हरियाणा पुलिस के पद पर हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर गिरफ्तार, देसी पिस्तौल समेत 3 जिंदा कारतूस बरामद

बहरहाल पूरे मामले में पुलिस का कोई भी आला अधिकारी मीडिया के सामने नहीं आ रहा लेकिन एक बात तो साफ हो गई है ऐसे हालातों में अब युवक कहां जाए अब देखना है कि पुलिस इस मामले में कब तक जाती है और क्या कार्रवाई करती है.

सोनीपत: गोहाना में प्रवीण नाम के युवक से क्रेडिट कार्ड के खाते से एक नहीं दो बार नहीं बल्कि तीन बार पैसे कटे हैं, लेकिन बैंक का कहना है वो एफआईआर दर्ज कराएं और पुलिस एफआईआर दर्ज करने की वजह इधर-उधर पीड़ित को घुमा रही है. जबकि प्रवीण के पिता हरियाणा पुलिस में नौकरी करते हैं, फिर भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

प्रवीण ने बताया उसके खाते से 31 हजार 500 सौ की तीन बार पेमेंट कटी है. टोटल 94 हजार 500 सौ क्रेडिट कार्ड के खाते से ऑनलाइन कट गए. जिसके बाद वो बैंक में गया बैंक में जवाब दिया गया कि वो पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवा दे, लेकिन उसका बैंक सदर गोहाना में पड़ता है.

युवक के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन 94 हजार की ठगी

पीड़ित ने बताया कि मैं सदर पुलिस में जाता हूं तो मुझको वो बुटाना चौकी में भेज देते हैं. 29 तारीख को मेरे पैसे कटे थे लेकिन अभी तक मेरी एफआईआर दर्ज नहीं हुई पुलिस वाले मुझे इधर-उधर घुमा रहे हैं. जबकि मेरे फादर भी हरियाणा पुलिस के पद पर हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर गिरफ्तार, देसी पिस्तौल समेत 3 जिंदा कारतूस बरामद

बहरहाल पूरे मामले में पुलिस का कोई भी आला अधिकारी मीडिया के सामने नहीं आ रहा लेकिन एक बात तो साफ हो गई है ऐसे हालातों में अब युवक कहां जाए अब देखना है कि पुलिस इस मामले में कब तक जाती है और क्या कार्रवाई करती है.

Intro:गोहाना में बैंक खातों से पैसे कटने के बाद आप कहां जाएंगे बैंक के पास या फिर पुलिस के पास लेकिन जब कहीं भी सुनवाई ना हो तो क्या हो गोहाना से ही एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर प्रवीण नाम के युवक से क्रेडिट कार्ड के खाते से एक नहीं दो बार नहीं बल्कि तीन बार पैसे कटे हैं लेकिन बैंक का कहना है वह एफ आई आर दर्ज कराएं और पुलिस एफ आई आर दर्ज करने की वजह इधर उधर पीड़ित को घुमा रही है जबकि प्रवीण के पिता हरियाणा पुलिस में नौकरी करते हैं फिर भी उसके सुनने वाला कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं है


Body:प्रवीण ने बताया उसके खाते से कद 31हजार 500 सौ की तीन बार पेमेंट कटी है टोटल 94 हजार500 सौ मेरे क्रेडिट कार्ड के खाते से ऑनलाइन कट गए जिसके बाद वह बैंक में गया बैंक में जवाब दिया गया कि वह पुलिस के पास एफ आई आर दर्ज करवा दे लेकिन उसका बैंक सदर गोहाना में पड़ता है गांव सिवान का बरोदा थाना में पड़ता है कभी मैं सदर पुलिस में जाता हूं तो कभी मुझको बुटाना चौकी में भेज देते हैं 29 तारीख को मेरे पैसे कटे थे लेकिन अभी तक मेरी एफ आई आर दर्ज नहीं हुई पुलिस वाले मुझे इधर उधर घुमा रहे हैं जबकि मेरे फादर भी हरियाणा पुलिस के पद पर हैं
बाईट परवीन पीड़ित




Conclusion:बहरहाल पूरे मामले में पुलिस का कोई भी आला अधिकारी मीडिया के सामने नहीं आ रहा लेकिन एक बात तो साफ हो गई है ऐसे हालातों में अब युवक कहां जाए अब देखना है कि पुलिस इस मामले में कब तक जाती है और क्या कार्रवाई करती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.