सोनीपत: हरियाणा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. गुरुग्राम-फरीदाबाद के बाद सोनीपत जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. सोनीपत में अबतक 1548 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें गोहाना की मेन मार्केट में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है.
गोहाना के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाली मेन मार्केट में पिछले दो दिनों में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से बाजार में भय का माहौल है. फिर भी बाजार खुल रहा है. इस बाजार में दुकानदार भी बाजार खोलने को मजूबर हैं. क्योंकि पिछले तीन महीने से बाजार पूरी तरह से बंद था.
इस पर गोहाना नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर कर्मवीर का कहना है कि जब से कोरोना वायरस शुरू हुआ था, तब से लेकर अभी तक गोहाना में 39 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं. जिनमें से पांच केस ग्रामीण एरिया और 16 अर्बन से हैं. वहीं 9 केस मेन बाजार से मिले हैं.
ये भी पढ़ें:-गुरुग्राम: लॉकडाउन में स्वच्छ हुई हवा, अनलॉक-1 के बाद बढ़ा प्रदूषण
स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए बाजार के अंदर बने सभी घरों का सर्वे करा दिया है. बाजार में जो 9 मरीज मिले हैं, उनमें से 8 एक ही परिवार और एक अन्य मरीज है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों को क्वारंटीन कर दिया है और उनका इलाज जारी है.