सोनीपत: दमकल विभाग ने गोहाना उपमंडल में 87 फैक्ट्रियां, कोचिंग सेंटर और स्कूलों को नोटिस दिए हैं. दिल्ली में हुई आगजनी के बाद गोहाना उपमंडल में सख्ताई की गई थी जिसके बाद क्षेत्र में फायर सिस्टम की जांच की गई.
इस जांच में पाया गया कि किसी भी फैक्ट्री, कोचिंग सेंटर और स्कूलों के पास एनओसी नहीं है जिसको लेकर नोटिस थमाए गए थे. 15 दिन बीतने के बाद दोबारा से नोटिस जारी करके जांच की जाएगी.
गोहाना दमकल विभाग के अधिकारी सचिन ने बताया कि आगजनी की घटना के बाद दमकल विभाग मुख्यालय ने अधिकारियों को फैक्ट्री, स्कूल, अस्पताल, बैंक्वेट हॉल, कोचिंग सेंटर और होटल सहित अन्य व्यवसायिक भवनों का निरीक्षण करके फायर सेफ्टी उपकरण और सुरक्षा के दूसरे मानकों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें- अपराध के साथ शुरू हुआ गोहाना में नया साल, दुकानदार की गोली मारकर हत्या
इसके साथ ही भवन निर्माण के लिए दमकल विभाग से एनओसी ली हुई है या नहीं, इसके बारे में भी जानकारी देने के लिए कहा गया था. मुख्यालय के आदेशों के बाद दमकल विभाग, गोहाना के अधिकारी सचिन और फायरमैन रमेश कुमार की टीम ने भवनों का निरीक्षण किया.
इस दौरान जिस भवन में फायर सेफ्टी उपकरण लगे हुए मिले, उसकी भी जांच की गई. जिसमें अभी तक गोहाना उपमंडल में 87 फैक्ट्रियां, कोचिंग सेंटर और स्कूलों को नोटिस दिए गए हैं. फायर एनओसी नहीं लेने की सूरत में विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.