सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर बनकर टूट रहा है. गुरुवार को जिले में कोरोना के 85 नए मामलों की पुष्टी स्वास्थ्य विभाग ने की है. बुधवार को भी सोनीपत में कोरोना के 72 नए मामले सामने आए थे. नए मामलों के आने के बाद सोनीपत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,728 हो गई है.
अभी ये नए मामले सोनीपत के किस जगह से सामने आए हैं, स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है. नए संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड19 सेंटर और अस्पताल भेजा जा रहा है. सोनीपत में कोरोना के एक्टिव केस 594 है, जिनका इलाज जारी है. सोनीपत में कोरोना रिकवरी रेट सही है, जिसमें 1,114 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
बता दें कि कोरोना के मामले में सोनीपत में हरियाणा तीसरे स्थान पर है, जिसमें पहले गुरुग्राम और दूसरे स्थान पर फरीदाबाद है. अभी तक सोनीपत में कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं गुरुवार को प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 19 हजार को पार कर गई है.