सोनीपत: आज देश आजादी के 73वें साल का जश्म मना रहा है. सीएम मनोहर लाल ने सोनीपत में ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.
सीएम ने शहीदों को नमन किया
सीएम मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा के जवानों ने कश्मीर के लिए विशेष योगदान दिया है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म कर बड़ी समस्या का हल किया है. सीएम ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
पूर्व की सरकारों पर बरसे सीएम
सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान पूर्व सरकारों पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने पुराने सिस्टम को बदलने का काम किया. बीजेपी की सरकार आते ही प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त हुआ. इसके साथ ही पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी गई. सीएम ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़िए:सुनिए देश की आजादी की कहानी 101 साल के स्वतंत्रता सेनानी खुशीराम की जुबानी
सीएम के संबोधन की खास बातें
- आर्टिकल 370 हटाकर पीएम ने बड़ी समस्या को हल किया है
- हरियाणा सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त किया
- हमारी सरकार का लक्ष्य सभी को साथ लेकर चलना है
- बीजेपी सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए
- सबका साथ-सबका विकास की भावना से प्रदेश का नक्शा बदला
- राजनीति से ऊपर उठकर सभी हलकों में समान विकास किया
- बीजेपी सरकार का संकल्प है कि विकास की रफ्तार को टूटने नहीं दिया जाए
- सीएम अपने संबोधन में प्रदेश में गिरते भूजल स्तर पर चिंता जताई
- सीएम ने कहा कि SYL हमारी जीवन रेखा है
- सीएन ने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा के हर परिवार का विषेष पहचान पत्र बनेगा
- इस विशेष कार्ड के जरिये योजनाओं का लाभ पूरे परिवार को मिलेगा