सोनीपतः गोहाना के मुगलपुरा के रहने वाले युवक के पेटीएम से हजारों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. युवक के बैंक खाते से नकदी रूपये निकालने का मैसेज आया तो उसे ठगी का पता चला. युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक 1 हफ्ते के अंदर सोनीपत जिले से 4 से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
ऐसे दिया ठगी को अंजाम
पेटीएम बंद होने का झांसा देकर गोहाना में युवक के खाते से 73,600 रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता धीरज ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक युवक का फोन आया. फोन करने वाले ने धीरज से कहा कि उसका पेटीएम बंद हो गया है. पेटीएम को दोबारा चालू करने के लिए उसने मोबाइल में कुछ एप डाउनलोड करने को कहा. धीरज ने बताया कि उसकी बातों में आकर उसने एप डाउनलोड कर लिया.
ओटीपी और खाता नंबर की दी जानकारी
इसके बाद युवक ने धीरज से उसके मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को पूछा और उसने ओटीपी भी बता दिया. साथ ही अपना और अपनी मां का बैंक खाता नंबर भी उसे बता दिया. जिसके कुछ देर बाद ही दोनों खातों से 73,600 रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए. धीरज के पास मैसेज आया तो उसे ठगी का पता लगा. उसने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने जांच के बाद युवक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया
ये भी पढ़ेंः कैथल: पुलिसवाला बना चोर, 200 किलोमीटर दूर आकर पुलिस वाले के घर की चोरी
साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से आरोपियों की तलाश जारी
साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से पुलिस ठगी करने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है. जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि युवक ने उसके मोबाइल पर फोन कर उसके खाते की जानकारी और ओटीपी नंबर पूछकर दो बैंक खातों से 73600 रुपये निकालने की शिकायत दी है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को भी इस दिशा में जागरूक होना चाहिए, किसी को भी मोबाइल फोन पर बैंक खाते से संबंधित कोई जानकारी नहीं देनी चाहिए.
1 हफ्ते में सामने आए कई मामले
बता दें कि सोनीपत में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 1 जनवरी को ही भगतपुरा कॉलोनी की रहने वाली पूनम के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर 1.32 लाख रुपये निकाले गए. इसी तरह शहर की न्यू कॉलोनी निवासी अनु सेठी के खाते से भी 29 दिसंबर को 69993 रुपये निकाले गए थे. उन्हें भी पेटीएम बंद होने का झांसा देकर नकदी निकाली गई थी.