सोनीपत: खेड़ी गुज्जर गांव की रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग महिला की पीजीआई खानपुर में कोरोना के कारण मौत हो गई. महिला की मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है. शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को खानपुर मेडिकल में भर्ती किया गया था, लेकिन देर रात महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. महिला पहले से ही टीबी और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित थी.
डॉक्टर्स ने महिला की मौत की पुष्टि कोरोना संक्रमण से की है. वहीं कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत के बाद गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने एसएमओ डॉ. टीना आनंद के नेतृत्व महिला के 15 परिजनों के सैंपल लिए. उनमें से कुछ लोगों को विभाग ने होम क्वारंटीन कर दिया है.
पंचायत ने गांव को करवाया सैनिटाइज
बुजुर्ग महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सरपंच ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गांव को दो दिन सैनिटाइज कराया. साथ ही सरपंच निशांत ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वो सभी कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतें. मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें.
दातौली गांव में लिए गए 43 सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. विभाग की ओर से दातौली गांव में कोरोना के 43 हाई रिस्क संदिग्ध मरीज और अन्य संक्रमित मरीजों के सैंपल लिए गए. विभाग के एचआई रमेश कुमार के नेतृत्व में विभाग के कर्मचारियों ने सैंपल लिए. उनमें से कुछ लोग जो टीबी और अन्य बीमारी से ग्रसित हैं, उनके भी सैंपल लिए गए.