सोनीपतः बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का फरार आरोपी कोरोना संक्रमित मिला है. आरोपी के संक्रमित पाए जाए के बाद पुलिस थाने में हड़कंप मच गया. इस दौरान संक्रमित आरोपी के संपर्क में आए 3 पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया है. साथ ही इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने के कारण गन्नौर थाने से भी तीन पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद पुलिसकर्मियों की कोरोना की पुष्टि हो पाएगी. हालांकि तब तक सुरक्षा के मद्देनजर उक्त सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया है. वहीं कोरोना की पुष्टि होने के बाद जमानत पर चल रहे आरोपी कैंटर चालक को भी करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कर दिया गया है.
इस मामले में आरोपी था संक्रमित
बता दें कि 20 मार्च को जीटी रोड पर मां काली मंदिर के पास कैंटर ने अपने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी थी. टक्कर की वजह से कैंटर के कैबिन में बैठे व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि आरोपी कैंटर चालक कैंटर को मौके पर छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा सरकार ने 642 नए चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के दिए आदेश
6 पुलिसकर्मी आइसोलेट
हालांकि पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. जिसके बाद आरोपित की पुलिस ने 12 जून को गन्नौर के सामुदायिक अस्पताल में कोरोना जांच करवाई. अब चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के कारण उसके संपर्क में आए एक सहायक उप निरीक्षक, एक मुख्य सिपाही समेत एक और कर्मी को सोनीपत के हिंदू स्कूल में आईसोलेट कर है. वहीं बड़ी थाना के मुख्य सिपाही के संपर्क में आने के कारण गन्नौर थाने में तैनात दो सहायक उप निरीक्षक और एक मुख्य सिपाही को भी आईसोलेट किया गया है.