सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए. वहीं कोरोना की वजह से दो व्यक्तियों की मौत भी हो गई. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 543 हो गई है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में शुक्रवार शाम तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 51 नये पॉजिटिव मामले मिले हैं. जिनमें से14 महिला मरीज भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2718 हो गई है.
उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना से मरने वाले लोगों में एक राई खंड और दूसरा गोहाना उपमंडल का निवासी है. राई खंड में बलवंत कॉलोनी में रहने वाले आशाराम ने दम तोड़ दिया है. जिनकी उम्र करीब 67 साल थी. आशाराम को उपचार के लिए भगवान दास अस्पताल में दाखिल किया गया था. वहीं दूसरा मृतक गोहाना का रहने वाला राम सिंह है.
बता दें कि, सोनीपत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को सोनीपत में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2718 हो गई है. जिसमें से 2095 मरीज ठीक हो कर घर लौट गए हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 543 हो गई है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव के वक्त BJP को याद आई बरोदा की जनता-भुक्कल