सोनीपत: खरखौदा में अवैध शराब का मिलना लगातार जारी है. अब झरोठ गांव के खेतों से पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने एक आरोपी को 459 अवैध शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि थाना खरखौदा के अन्तर्गत आने वाले झरोठ पुलिस चौकी के उप निरीक्षक दिलावर सिंह को सूचना मिली थी कि गांव के खेतों में अवैध शराब की कई बोतलें रखी गई हैं. जिसके बाद दिलावर सिंह अपनी टीम के साथ झरोठ गांव पहुंचे. पुलिस ने ज्यादा देर ना करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़िए: पलवल: थंथरी गांव में पत्थर के टुकड़े के लिए हुई थी महिला की हत्या, मुख्य आरोपी ने किया खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान संजय पुत्र मंगली राम निवासी भठगांव के रूप में दी. आरोपी ने बताया कि उसने खेत में 459 अवैध शराब की बोतलें छुपाई हैं. जिसमें अंग्रेजी और देसी शराब दोनों शामिल हैं. आरोपी ने ये भी बताया कि वो जल्द इन शराब की बोतलों को बेचने वाला था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.