ETV Bharat / state

खरखौदा: झरोठ गांव के खेत से 459 अवैध शराब की बोतल बरामद - झरोठ गांव 459 अवैध शराब बोतल

खरखौदा के झरोठ गांव से पुलिस ने एक आरोपी को 459 अवैध शराब की बोलतों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब की बोतलें खेत में छुपाकर रखी थी.

459 illegal liquor bottles recovered from jharoth village of kharkhoda
झरोठ गांव के खेत से 459 अवैध शराब की बोतल बरामद
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 8:09 PM IST

सोनीपत: खरखौदा में अवैध शराब का मिलना लगातार जारी है. अब झरोठ गांव के खेतों से पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने एक आरोपी को 459 अवैध शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि थाना खरखौदा के अन्तर्गत आने वाले झरोठ पुलिस चौकी के उप निरीक्षक दिलावर सिंह को सूचना मिली थी कि गांव के खेतों में अवैध शराब की कई बोतलें रखी गई हैं. जिसके बाद दिलावर सिंह अपनी टीम के साथ झरोठ गांव पहुंचे. पुलिस ने ज्यादा देर ना करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़िए: पलवल: थंथरी गांव में पत्थर के टुकड़े के लिए हुई थी महिला की हत्या, मुख्य आरोपी ने किया खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान संजय पुत्र मंगली राम निवासी भठगांव के रूप में दी. आरोपी ने बताया कि उसने खेत में 459 अवैध शराब की बोतलें छुपाई हैं. जिसमें अंग्रेजी और देसी शराब दोनों शामिल हैं. आरोपी ने ये भी बताया कि वो जल्द इन शराब की बोतलों को बेचने वाला था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.

सोनीपत: खरखौदा में अवैध शराब का मिलना लगातार जारी है. अब झरोठ गांव के खेतों से पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने एक आरोपी को 459 अवैध शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि थाना खरखौदा के अन्तर्गत आने वाले झरोठ पुलिस चौकी के उप निरीक्षक दिलावर सिंह को सूचना मिली थी कि गांव के खेतों में अवैध शराब की कई बोतलें रखी गई हैं. जिसके बाद दिलावर सिंह अपनी टीम के साथ झरोठ गांव पहुंचे. पुलिस ने ज्यादा देर ना करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़िए: पलवल: थंथरी गांव में पत्थर के टुकड़े के लिए हुई थी महिला की हत्या, मुख्य आरोपी ने किया खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान संजय पुत्र मंगली राम निवासी भठगांव के रूप में दी. आरोपी ने बताया कि उसने खेत में 459 अवैध शराब की बोतलें छुपाई हैं. जिसमें अंग्रेजी और देसी शराब दोनों शामिल हैं. आरोपी ने ये भी बताया कि वो जल्द इन शराब की बोतलों को बेचने वाला था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.