सोनीपत: गोहाना के गांव में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गांव के किसान जसवीर अपनी माता के साथ खेत में चारा लेकर आ रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे किसान गाड़ी की चपेट में आ गया. हादसा इतना जबरदस्त था की किसान के शरीर के दो टुकड़े हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. बता दें कि ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है.
मृतक परिवार के परिजनों ने बताया जसवीर गांव के खेत में पशु चारा लेकर वापस लौट रहा था. ओवर लोडिंग और तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे जसवीर गाड़ी की चपेट में आ गया और उसके दो टुकड़े हो गए. जबकि जसवीर की मां बाल-बाल बच गई. टक्कर मार कर गाड़ी आगे भाग रही थी. गांव वालों ने जाकर गाड़ी को रोका, लेकिन मौके से ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, महिला को दी थी जान से मारने की धमकी
एएसआई जितेंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी महम रोड पर को थोड़ा गांव के पास एक्सीडेंट हुआ है. मौके पर जाकर देखा तो गाड़ी ने किसान जसवीर को टक्कर मार रखी थी. जिस की मौके पर ही मौत हो गई और इसकी माता बाल-बाल बच गई.
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है जबकि ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया था. पुलिस अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.