सोनीपत: हरियाणा में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच बीपीएस मेडिकल कॉलेज से एक अच्छी खबर मिली है. मंगलवार को इलाज के बाद 42 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. इनमें 38 मरीज सोनीपत जिले के और चार मरीज पानीपत जिले के शामिल हैं. सोनीपत जिले के स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 413 हो गई है. कोविड अस्पताल बीपीएल मेडिकल खानपुर कलां से मिली रिपोर्ट के अनुसार उपायुक्त ने ये जानकारी दी.
यहां से ठीक हुए मरीज
रविवार को जिन मरीजों को बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां से छुट्टी दी गई उनमें सबसे ज्यादा 5 मरीज राई गांव के ठीक हुए हैं. इसके अलावा सैनिपुरा से एक, बढमलिक गांव से एक, सेक्टर 15 सोनीपत से एक, मेहंदीपुर गांव से दो, जनता कॉलोनी सोनीपत से एक, कबीरपुर गांव से एक, जठेडी गांव से एक, न्यू ब्रह्म कॉलोनी सोनीपत से एक, राजलूगढी गांव से एक, जटोला गांव से एक, अशोक विहार सोनीपत से एक, गन्नौर से एक, राम नगर सोनीपत से एक, छतेहरा गांव सोनीपत से एक, हेम नगर सोनीपत से एक, रोहणा सोनीपत से एक, ब्रह्म कालोनी से एक मरीज ठीक हुआ है.
इसके अलावा प्रगति नगर सोनीपत से दो, विकास नगर सोनीपत से एक, जमालपुरा सोनीपत से एक, ओमेक्स सिटी से एक, बहालगढ़ सोनीपत से एक, जिला जेल से एक, टीडीआई सिटी से एक, जाट जोशी से एक, नाथूपुर सोनीपत से एक, ककरोई गांव से दो, सुंदर सांवरी से एक, असावरपुर सोनीपत से एक, जीवन विहार सोनीपत से एक मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
सोनीपत में कोरोना वायरस की स्थिति
बता दें कि, सोनीपत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 599 हो गई है. एक्टिव मरीज 330 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में रहने वाले गुरुग्राम-दिल्ली के किरायेदारों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य