सोनीपत: सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन की लिखित परीक्षा में सफल रहने वाले पुलिसकर्मियों को कमिश्नर ने जिले में थानेदार और चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है. लिखित परीक्षा की योग्यता के आधार पर इन पदों पर पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 11 फरवरी को थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्ज की नियुक्तियों के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी. इसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया चली थी और अब पुलिस कमिश्नर ने देर रात तबादला आदेश जारी कर जिले के 13 थाना प्रभारी समेत 41 पुलिसकर्मियों को बदल दिया.
1 जनवरी को प्रदेश सरकार ने सोनीपत को हरियाणा का चौथा पुलिस कमिश्नरेट घोषित कर दिया था. यहां हरियाणा के सबसे तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में से एक बी. सतीश बालन को सोनीपत का पहला पुलिस कमिश्नर लगाया गया था. बी. सतीश बालन ने अपने चिरपरिचित अंदाज में थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज लगाने के लिए इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की परीक्षा ली थी.
पढ़ें: फरीदाबाद में दहेज के लिए महिला की हत्या, बेटी पैदा होने से भी खफा था ससुराल पक्ष
सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन ने इस लिखित परीक्षा के आधार पर देर रात थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज की नियुक्ति की है. सोनीपत पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी कर 13 थाना प्रभारी समेत 41 पुलिस कर्मचारियों के तबादले कर दिए. इन तबादलों की सबसे अहम बात यह रही कि इस बार पुलिस कर्मचारियों को हाल ही में ली गई परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर पोस्टिंग दी गई है.
पढ़ें: सोनीपत में थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज बनने के लिए पुलिसकर्मियों ने दी परीक्षा
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 11 फरवरी को 37 इंस्पेक्टर, 75 सब इंस्पेक्टर और 34 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज लगने के लिए परीक्षा दी थी. जिसके बाद सभी पुलिस कर्मचारियों का साक्षात्कार भी पुलिस कमिश्नर द्वारा लिया गया था. देर रात सोनीपत पुलिस कमिश्नर ने परीक्षा परिणाम के आधार पर 13 थाना प्रभारियों समेत 41 पुलिस कर्मचारियों का तबादला किया. सोनीपत डीसीपी नितिका खट्टर ने इन तबादलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के आधार पर सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन के आदेश पर 13 थाना प्रभारी समेत 41 कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं.