ETV Bharat / state

शनिवार को सोनीपत में मिले कोरोना के 40 नए मरीज, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1537 - सोनीपत में कोरोना के नए मरीज

सोनीपत में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 40 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके चलते जिले में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1537 हो गई है.

40 new corona cases found in sonipat
शनिवार को सोनीपत में मिले कोरोना के 40 नए मरीज
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:07 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को सोनीपत जिले में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं. जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1537 हो गई है.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नये पॉजिटिव मरीज जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं. नये पॉजिटिव मरीजों में 16 महिला मरीज भी शामिल हैं. उन्होंने शहरी क्षेत्र में मिले नये कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री कालोनी में 35 वर्षीय महिला, आवासीय सोसायटी टूलिप ग्रांड में 16 वर्षीय लड़का व 40 वर्षीय महिला, टीडीआई कुण्डली में 29 वर्षीय युवक, सुदामा नगर सोनीपत में 29 वर्षीय युवक, जिला कारागार में 25 वर्षीय युवक, न्यू पंचम नगर में 50 वर्षीय महिला, सिद्धार्थ कालोनी में 33 वर्षीय युवक, सेक्टर-23 में 52 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और मॉडल टाउन में 57 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.

वहीं सोनीपत के ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत गोहाना में कुल पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र के तहत ही आहूलाना गांव में 36 वर्षीय युवक, राई में 40 वर्षीय महिला, प्याऊ मनियारी में 23 वर्षीय महिला, कुण्डली में 11 वर्षीय लड़का, मोहाना में 42 वर्षीय व्यक्ति, जठेड़ी में 52 वर्षीय बुजुर्ग व 27 वर्षीय युवक, बहालगढ़ में 42 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय महिला व 26 वर्षीय युवक और गांव गढ़मीरकपुर में 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं.

उपायुक्त ने कहा कि जीएसके कंपनी में 25 वर्षीय महिला व 35 वर्षीय महिला कोरोना पोजिटिव पाई गई है. उन्होंने कहा कि जिले के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के तीन अन्य मामलों की भी जानकारी सामने आई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: एक दिन में मिले 545 नए मरीज, अब तक 12 हजार से ज्यादा रिकवर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक सोनीपत में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 477 है. जिसमें से 18 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं अबतक 911 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को सोनीपत जिले में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं. जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1537 हो गई है.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नये पॉजिटिव मरीज जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं. नये पॉजिटिव मरीजों में 16 महिला मरीज भी शामिल हैं. उन्होंने शहरी क्षेत्र में मिले नये कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री कालोनी में 35 वर्षीय महिला, आवासीय सोसायटी टूलिप ग्रांड में 16 वर्षीय लड़का व 40 वर्षीय महिला, टीडीआई कुण्डली में 29 वर्षीय युवक, सुदामा नगर सोनीपत में 29 वर्षीय युवक, जिला कारागार में 25 वर्षीय युवक, न्यू पंचम नगर में 50 वर्षीय महिला, सिद्धार्थ कालोनी में 33 वर्षीय युवक, सेक्टर-23 में 52 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और मॉडल टाउन में 57 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.

वहीं सोनीपत के ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत गोहाना में कुल पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र के तहत ही आहूलाना गांव में 36 वर्षीय युवक, राई में 40 वर्षीय महिला, प्याऊ मनियारी में 23 वर्षीय महिला, कुण्डली में 11 वर्षीय लड़का, मोहाना में 42 वर्षीय व्यक्ति, जठेड़ी में 52 वर्षीय बुजुर्ग व 27 वर्षीय युवक, बहालगढ़ में 42 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय महिला व 26 वर्षीय युवक और गांव गढ़मीरकपुर में 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं.

उपायुक्त ने कहा कि जीएसके कंपनी में 25 वर्षीय महिला व 35 वर्षीय महिला कोरोना पोजिटिव पाई गई है. उन्होंने कहा कि जिले के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के तीन अन्य मामलों की भी जानकारी सामने आई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: एक दिन में मिले 545 नए मरीज, अब तक 12 हजार से ज्यादा रिकवर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक सोनीपत में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 477 है. जिसमें से 18 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं अबतक 911 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.