ETV Bharat / state

सोनीपत में 10 हजार से ज्यादा हुए कोरोना टेस्ट, अब तक 377 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सोनीपत जिले में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना 40 से 50 मामले सोनीपत में दर्ज हो रहे हैं. सोनीपत में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 377 हो गई है.

coronavirus
coronavirus
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 2:41 AM IST

सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि शनिवार की तक 10,484 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 9,574 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली चुकी है. अभी 910 व्यक्तियों की रिपोर्ट की जांच प्रक्रिया जारी है.

उन्होंने बताया कि सोनीपत जिले में अभी तक 377 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. बचे हुए 9197 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त पूनिया ने ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कोविड अस्तपाल बीपीएस मेडिकल कॉलेज (खानपुर कलां) में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए रखा गया है. कोविड अस्पताल से अभी तक सोनीपत के 165 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर कर चुके हैं, जिन्हें ठीक होने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया है.

इसके अलावा, उपायुक्त ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह (राई) में बनाए गए फैसिलिटी क्वारंटाइन में 653 लोगों को रखा गया, जिनमें से 535 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि यहां से 40 लोगों को आइसोलेशन वार्डों में ट्रांसफर किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में अभी 283 मरीजों को रखा गया है.

सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि शनिवार की तक 10,484 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 9,574 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली चुकी है. अभी 910 व्यक्तियों की रिपोर्ट की जांच प्रक्रिया जारी है.

उन्होंने बताया कि सोनीपत जिले में अभी तक 377 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. बचे हुए 9197 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त पूनिया ने ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कोविड अस्तपाल बीपीएस मेडिकल कॉलेज (खानपुर कलां) में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए रखा गया है. कोविड अस्पताल से अभी तक सोनीपत के 165 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर कर चुके हैं, जिन्हें ठीक होने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया है.

इसके अलावा, उपायुक्त ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह (राई) में बनाए गए फैसिलिटी क्वारंटाइन में 653 लोगों को रखा गया, जिनमें से 535 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि यहां से 40 लोगों को आइसोलेशन वार्डों में ट्रांसफर किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में अभी 283 मरीजों को रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.