सोनीपत: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. अगर बात सोनीपत जिले की करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को सोनीपत से 36 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
सोनीपत उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के 36 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें 14 महिला मरीज भी शामिल हैं. वहीं 36 नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद सोनीपत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8290 हो गई है.
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. नए मरीज शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों से मिले हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत वेस्टर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-15 में दो, सेक्टर-14 में चार, सेक्टर-07 गोहाना में तीन, इंद्रगढ़ी गोहाना में दो, खटीक मोहल्ला गोहाना में दो, आदर्श नगर गोहाना में एक, देवड़ रोड सोनीपत स्थित शिव कॉलोनी में दो, राजीव नगर में एक, पटेल नगर में एक, सिक्का कालोनी में एक, पंजाबी कालोनी में एक, सेक्टर-23 में एक और विशाल नगर में एक मरीज की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में मंगलवार को 25 लोगों की मौत, 1562 नए मरीज
वहीं अगर बात ग्रामीण क्षेत्र की करें तो राई गांव में एक, गोपालपुर में एक, मोहमदाबाद में एक, बढमलिक में एक, ठरू में एक, बिचपड़ी में एक, राजपुर में एक, यूके गढ़ी में एक और अटेरना में एक नए कोरोना मरीज पाया गया है.
हरियाणा में कोरोना का कहर
गौरतलब है कि सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में 1562 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मंगलवार को सबसे ज्यादा 242 मरीज गुरुग्राम में मिले.
वहीं फरीदाबाद में 168, कुरुक्षेत्र में 143, रोहतक में 114, सोनीपत में 112, हिसार में 99, पंचकूला में 89 और करनाल में 76 मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,26,974 हो गई है. जिनमें से इस समय 14,804 एक्टिव मरीज हैं.