सोनीपतः जिले में कोरोना वायरस के चलते दिल्ली की तमाम सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई हैं. सोनीपत में कोरोना पॉजिटिव पाए गए अधिकतर लोगों का संपर्क दिल्ली से था, जिसके बाद दिल्ली में किसी भी कर्मचारी के आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. जिला प्रशासन अपनी तरफ से पूरी एहतियात बरते हुए हैं, लेकिन सोनीपत से दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन की तरफ शायद जिला प्रशासन का कभी ध्यान नहीं गया.
25 लोग पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
रेलवे ने आने विभाग के कर्मचारियों की सहूलियत को देखते हुए सोनीपत से नई-दिल्ली तक ट्रेन चलाई हुई है. तीन ट्रेनें प्रतिदिन राजधानी जाती हैं और वापस सोनीपत भी आती हैं. बीते सप्ताह से ही सोनीपत के रहने वाले दिल्ली पुलिस के जवानों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, सब्जी विक्रेताओं और सहित 25 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद से जिला प्रशासन के होश उड़े हुए हैं.
हर रोज चलती है तीन ट्रेनें
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोनीपत प्रशासन ने दिल्ली जाने के तमाम रास्तों को पूरी तरह से सील करके आने-जाने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन बावजूद इसके सोनीपत से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन तीन ट्रेनों का आवागमन जारी है, जिससे प्रशासन बेपरवाह बना बैठा है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पूरी तरह से सील, 12 बजे के बाद नो एंट्री
रेलवे कर्मचारी करते हैं सफर
हालांकि इन ट्रेनों में रेलवे विभाग के कर्मचारी ही सफर करते हैं, किसी आम आदमी को इस ट्रेन में जाने की अनुमति नहीं है. रेलवे स्टेशन पर बाकायदा कर्मचारियों की लिस्ट भी बनाई जाती है, लेकिन शायद रेलवे भी ये भूले बैठा है कि कोरोना किसी की लिस्ट देखकर नहीं आता. इससे पहले भी 25 कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में से अधिकतर का संपर्क दिल्ली से ही पाया गया है.