सोनीपत: खरखौदा सामान्य अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर नितिन फलस्वाल ने बताया कि शनिवार को खरखौदा ब्लॉक में तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. उनके डायरेक्ट संपर्क में लगभग 70 से 80 लोगों को क्वारंटाइन कर रविवार को खरखौदा के सामान्य अस्पताल में कोरोना सैंपलिंग के लिए बुलाया गया है.
तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है
डॉक्टर नितिन फलस्वाल ने बताया कि जो तीन केस कोरोना पॉजिटिव मिल हैं उन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है. उन्होंने बताया कि दो मरीज तो दिल्ली मेट्रो में कर्मचारी हैं और एक कुछ दिन पहले ही दिल्ली से खरखौदा लौटा है, जो कोरोना पॉजिटिव मिला है.
'रोज 50 लोग करवा रहे कोरोना जांच'
डॉक्टर नितिन फलस्वाल ने ये भी बताया कि अब खरखौदा ब्लॉक में रोजाना कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना सैंपलिंग के लिए रोजाना 50 से ज्यादा लोग सामान्य अस्पताल में आ रहे हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि रैपिड एक्शन टीम में दर्जनों भर सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि वैसे तो सभी डॉक्टर्स की ड्यूटी 24 के 24 घंटे होती है फिर भी डॉक्टर नितिन अपनी टीम के साथ रोजाना 17 से 18 घंटे उनके साथ ड्यूटी कर रहे हैं.
'सोशल डिस्टेंसिंग ही है इलाज'
कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं उसपर डॉक्टर निचि फलस्वाल ने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बीमारी का अभी एक ही इलाज है और वो है सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन. उन्होंने ये भी कहा कि मास्क पहने बिना घर से बिल्कुल बाहर ना निकलें और बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें.