सोनीपतः प्रदेश में बदमाशों का खौफ इस कदर बढ़ चुका है कि वो दिन दहाड़े एक युवक पर फायरिंग कर फरार हो जाते हैं और पुलिस को भनक भी नहीं लगती. ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है. जहां एक गांव के सर्विस स्टेशन पर 25 साल के युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. इससे पहले अनिल के पिता की भी हत्या इसी प्रकार की गई थी. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इन दोनों हत्याओ में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है.
ताबड़तोड़ बरसाई 16 गोलियां
सोनीपत के छहतेरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब नाहरा गांव निवासी अनिल पर दिन दहाड़े गोलियां बरसा दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक नाहरा गांव निवासी अनिल छहतेरा गांव में अपनी गाड़ी की सर्विस कराने आया था. इस दौरान कुछ बदमाश आए और दिन दहाड़े उसपर गोलियां बरसाने लगे. बदमाशों ने अनिल को एक के बाद एक 16 गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अनिल की उम्र लगभग 25 साल है.
पिता की हत्या का था मुख्य गवाह
जानकारी के मुताबिक अनिल के पिता जगबीर की भी हत्या 9 मार्च को नाहरा गांव में बस में बैठे-बैठे कर दी गई थी. अनिल के पिता को भी 16 के लगभग गोलियां मारी गई थीं. अनिल आपने पिता की हत्या का मुख्य गवाह था. इस हत्या के पीछे उसी के गांव के एक बदमाश का हाथ है. आरोपी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का मुख्य शार्प शूटर राजू बसोदी का साथी है. फिलहाल तो लॉरेन्श बिश्नोई गैंग पर ही इस हत्या का शक जताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः गैंगस्टर अशोक राठी हत्याकांड का CCTV आया सामने, देखें बदमाशों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी में कैद वारदात
मामले के चश्मदीद परवीन ने बताया कि हम यहां बैठे थे एक फायर हुआ तो हमने सोचा किसी ने बुलट बाइक का पटाखा फोड़ा है, उसके बाद फायर हुआ तो हम खेतों की तरफ भागे. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मौके से 16 खोल गोलियों के बरामद किए हैं. क्राइम ब्रांच की टीमों ने सबसे पहले सीसीटीवी की डीवीआर को कब्जे में लिया. पूरी वारदात सर्विस स्टेशन में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस
मामले की जांच कर रहे डीएसपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि अनिल नाम के एक शख्स को 16 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. अनिल नाहरा गांव का रहने वाला है, अनिल के पिता की भी हत्या ऐसे ही हुई थी. डीएसपी के मुताबिक अनिल के पिता की हत्या के आरोपी पवन उर्फ तोतला पर ही अनिल की हत्या का शक है, जो फरार चल रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल तो पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.