सोनीपत: खरखौदा शहर के बस स्टेंड के सामने एक कॉलोनी में लगे एक मोबाइल टावर से 24 बैटरी और रेक्टिफायर चोरी होने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद कंपनी के कर्मचारी ने इसकी शिकायत खरखौदा थाने में दर्ज कराई.
जींद निवासी अजय कुमार ने बताया कि वो एक एटीएस कंपनी में टेक्निशियन के पद पर काम करता है और उनकी कंपनी का एक टावर खरखौदा के बस स्टेंड के सामने स्थित कॉलोनी में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: हिसार में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का भारी विरोध, किसानों ने कार का शीशा भी तोड़ा
5 जनवरी को सुबह करीब चार बजे जब साइट डाउन होने का सिंगनल मिला तो उसकी मौके पर जाकर जांच की गई. जांच में सामने आया की चोर टावर पर लगी 24 बैटरी और रेक्टिफायर चोरी कर ले गए. अजय की शिकायत पर खरखौदा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.