सोनीपत: गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर मोटरसाइकिल सवार का भारी भरकम चालान किया है. मोटरसाइकिल के आगे पीछे नंबर नहीं लिखे होने पर कार्रवाई की गई है. चालक के पास कोई दस्तावेज भी नहीं था. इस पर पुलिस ने 23 हजार 500 रुपये का चालान किया और मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर दिया.
पुलिस ने दस अन्य मोटरसाइकिल चालकों के भी चालान काटे हैं. इस दौरान बाइक चालक मौके से फरार हो गया. इससे पहले भी गोहाना की यातायात पुलिस तीन चालकों को इससे अधिक रुपये के चालान कर चुकी है.
ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज जयभगवान अपनी टीम के साथ शहर में अहम चौराहों पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान शहर की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार युवक आता नजर आया. मोटरसाइकिल के आगे नंबर नहीं लिखा था. पुलिस कर्मचारियों ने चोरी की मोटरसाइकिल के संदेह पर चालक को रुकवा दिया.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के लाइसेंस पर बनाया जा रहा कॉस्मेटिक्स का सामान, फूड एंड ड्रग्स अधिकारियों ने मारा छापा
मोटरसाइकिल के पीछे भी नंबर नहीं लिखा हुआ था. पूछताछ में मोटरसाइकिल सवार युवक की पहचान गांव मदीना निवासी विजय के रूप में हुई. मोटरसाइकिल पर पेंट करवाया गया था, जिससे उसका मार्का भी नजर नहीं आ रहा था. चालक के पास न तो मोटरसाइकिल की आरसी थी और न ही लाइसेंस.
मोटरसाइकिल की बीमा की स्लिप व प्रदूषण की स्लिप भी नहीं थी. इस पर पुलिस ने चालक पर कार्रवाई करते हुए 23,500 रुपये का चालान कर दिया और मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया. इस दौरान बाइक चालक मौके पर बाइक को छोड़ कर भाग गया.