ETV Bharat / state

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 2 बच्चियों को छोड़कर भागा पिता, खाना लाने का झांसा देकर फरार - चाइल्ड वेलफेयर विभाग

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर एक पिता अपनी दो मासूम बच्चियों को छोड़कर फरार (father absconding leaving two girl in sonipat) हो गया. पुलिस ने इन बच्चियों को संभाला और चाइल्ड वेलफेयर विभाग को सौंपा. पुलिस सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाल रही है, जिससे उस शख्स की पहचान हो सके.

father absconding leaving two girl in sonipat
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर बेसहारा मिली 2 मासूम
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 2:41 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 3:22 PM IST

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 2 बच्चियों को छोड़कर भागा पिता

सोनीपत: शहर में मानवता और रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति अपनी दो मासूम बेटियों को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. कलयुगी पिता इन बच्चियों को खाना लाने का झांसा देकर गया था और इसके बाद से वह फरार है. बच्चियों को रेलवे स्टेशन पर बेसहारा और रोते हुए देखकर जीआरपी थाना सोनीपत ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन दोनों बच्चियां इससे ज्यादा कुछ नहीं बता पाईं. एक बच्ची की उम्र पांच साल तो दूसरी की उम्र ढाई साल के करीब बताई जा रही है.

इस पर पुलिस ने मासूम बच्चियों को चाइल्ड वेलफेयर विभाग के हवाले कर दिया और इनके पिता की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति अपनी दो मासूम बच्चियों को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. हालांकि सोनीपत जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने दोनों मासूम बच्चियों को चाइल्ड वेलफेयर विभाग को सौंप दिया है और इनके पिता की पहचान करने में जुटी है, जो इन्हें यहां पर छोड़कर फरार हुआ है.

पढ़ें : महिला ने पहले पति से तलाक लिए बिना कर ली दूसरी शादी, पुलिस केस दर्ज

सोनीपत जीआरपी थाना ने आम लोगों से भी बच्चियों के फोटो देखकर उनकी शिनाख्त करने की अपील की है. पुलिस ने लोगों से बच्चियों की पहचान या इनके बारे में कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की है. जिससे इनके परिवार और घर के बारे में जानकारी मिल सके. पुलिस ने बताया कि दोनों मासूम बच्चियां अपना नाम बताने में भी असमर्थ हैं और इन्होंने सोनीपत पुलिस को इतना ही बताया है कि इनके पापा इन्हें यहां बैठाकर खाना लेने गए हैं लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटे हैं.

पढ़ें : Road Accident in Karnal: करनाल में ट्रॉले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिली दो मासूम बच्चियों के मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति रेलवे स्टेशन सोनीपत पर अपनी दो मासूम बच्चियों को छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ने दोनों बच्चियों को चाइल्ड वेलफेयर विभाग के हवाले कर दिया है और बच्चों के परिवार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस उस शख्स की पहचान करने का भी प्रयास कर रही है जो इन्हें यहां छोड़ कर गया था. इसके लिए पुलिस रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 2 बच्चियों को छोड़कर भागा पिता

सोनीपत: शहर में मानवता और रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति अपनी दो मासूम बेटियों को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. कलयुगी पिता इन बच्चियों को खाना लाने का झांसा देकर गया था और इसके बाद से वह फरार है. बच्चियों को रेलवे स्टेशन पर बेसहारा और रोते हुए देखकर जीआरपी थाना सोनीपत ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन दोनों बच्चियां इससे ज्यादा कुछ नहीं बता पाईं. एक बच्ची की उम्र पांच साल तो दूसरी की उम्र ढाई साल के करीब बताई जा रही है.

इस पर पुलिस ने मासूम बच्चियों को चाइल्ड वेलफेयर विभाग के हवाले कर दिया और इनके पिता की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति अपनी दो मासूम बच्चियों को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. हालांकि सोनीपत जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने दोनों मासूम बच्चियों को चाइल्ड वेलफेयर विभाग को सौंप दिया है और इनके पिता की पहचान करने में जुटी है, जो इन्हें यहां पर छोड़कर फरार हुआ है.

पढ़ें : महिला ने पहले पति से तलाक लिए बिना कर ली दूसरी शादी, पुलिस केस दर्ज

सोनीपत जीआरपी थाना ने आम लोगों से भी बच्चियों के फोटो देखकर उनकी शिनाख्त करने की अपील की है. पुलिस ने लोगों से बच्चियों की पहचान या इनके बारे में कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की है. जिससे इनके परिवार और घर के बारे में जानकारी मिल सके. पुलिस ने बताया कि दोनों मासूम बच्चियां अपना नाम बताने में भी असमर्थ हैं और इन्होंने सोनीपत पुलिस को इतना ही बताया है कि इनके पापा इन्हें यहां बैठाकर खाना लेने गए हैं लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटे हैं.

पढ़ें : Road Accident in Karnal: करनाल में ट्रॉले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिली दो मासूम बच्चियों के मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति रेलवे स्टेशन सोनीपत पर अपनी दो मासूम बच्चियों को छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ने दोनों बच्चियों को चाइल्ड वेलफेयर विभाग के हवाले कर दिया है और बच्चों के परिवार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस उस शख्स की पहचान करने का भी प्रयास कर रही है जो इन्हें यहां छोड़ कर गया था. इसके लिए पुलिस रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

Last Updated : Apr 12, 2023, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.