सोनीपत: जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16199 पहुंच गया. सोनीपत जिले में मंगलवार को कोरोना के एक साथ 170 नए मरीज सामने आए. वहीं सोनीपत में कोविड 19 से मौत का आंकड़ा 88 हो गया.
जिसके बाद सोनीपत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि सोनीपत स्वास्थ्य विभाग अब सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री जांचने में जुट गया है, ताकि नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा सके.
ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई हेल्थ एडवाइजरी
एक तरफ जहां सोनीपत में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना की वजह से सोनीपत में लोगों की मौत भी हो रही है. सोनीपत में कोविड 19 से जान गवांने वाले मरीजों की संख्या 88 हो गई है. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 645 है. मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर मामले ग्रामीण क्षेत्र से हैं और इनकी ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी को लेकर हांसी पुलिस सख्त, नियमों का पालन नहीं करने वालों का काटा चालान
सोनीपत कोविड 19 नोडल अधिकारी डॉक्टर दिनेश छिल्लर ने बताया कि सोनीपत में मंगलवार को 170 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16199 पर पहुंच गया. सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री जांच की जा रही है और अभी तक 88 मरीज कोरोना वायरस से अपनी जान भी गवां चुके हैं. सोनीपत जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 645 है.