सोनीपत: हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में 28 नए मरीज सामने आने के साथ ही एक कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गई है. अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 393 हो चुकी है, जिसमें 242 ठीक हुए हैं. वहीं सोनीपत में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है.
सोनीपत में शनिवार को 17 नए मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. इनमें महिलाएं, बच्चे व वृद्ध भी शामिल हैं. ये मामले जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं जिसके बाद सोनीपत में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 44 हो गई है.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों का झलका दर्द, 'दो दिन से भूखे हैं साहब, हमें घर भिजवा दो'
शनिवार सुबह को रोहतक से गोहाना अपनी रिश्तेदारी में आई महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. वहीं शनिवार शाम को खांडा की दो महिलाओं समेत 10 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई. इनमें अधिकतर वह शामिल हैं, जिनके परिवार के सदस्य पहले ही कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिससे इन सभी की केस हिस्ट्री दिल्ली की मानी जा रही है.
वहीं इनके अलावा जिले के 6 और क्षेत्रों से कोरोना के मरीज मिले हैं. इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. जहां-जहां मरीज मिले हैं वहां मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और इलाकों को सील करने के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 3.0 : जानिए किस जोन में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद