सोनीपत: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रोजाना सैकड़ों नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को सोनीपत में 164 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं. जिसकी पुष्टि सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने की है.
उन्होंने बताया कि सोनीपत में रविवार को शाम तक कोरोना वायरस के मिले 164 नए मरीजों में 56 महिला मरीज हैं. नए मरीजों के बाद सोनीपत में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 6471 हो गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को मिले कोरोना के नए मरीज शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पाए गए हैं.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और इनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है. जिससे उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके और उनकी कोरोना जांच की जा सके.
बता दें कि, रविवार को हरियाणा में कोरोना के 2526 नए मरीज मिले. जिसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 93,641 हो गई है. जिसमें से 72,587 मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं 975 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 20,079 हो गई है.
ये भी पढ़ें: रविवार को मिले 2526 नए केस, कुल मरीजों का आंकड़ा 93 हजार पार