सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. रोहतक से आ रही यूपी नंबर की एंबुलेंस में शराब और पैसे होने की ग्रामीणों ने झूठी अफवाह फैलाई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.
एंबुलेंस को भेसवाल चौक पर रोक कर नाके पर तलाशी की गई तो उसमें कुछ नहीं मिला. वहीं अब सीसीटीवी कैमरे से चौक पर पहुंचे ग्रामीणों की पहचान करके 16 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक यूपी नंबर की एंबुलेंस गाड़ी के चालक ने घिलोड कला गांव के पास दो-तीन संदिग्ध व्यक्तियों को उतारा है. यह गाड़ी गोहाना की तरफ आ रही है. सूचना के आधार पर चौकी इंचार्ज अमित ने हाइवे पर गश्त कर रही टीम को तैनात किया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन से ऑटो चालकों पर आर्थिक संकट, हरियाणा के 1 लाख 47 हजार ऑटो चालक प्रभावित!
कुछ देर बाद एक सफेद रंग की एंबुलेंस गाड़ी आई जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे. एंबुलेंस के आसपास कई व्यक्ति भेसवान चौक पर एकत्रित हो गए. एंबुलेंस में शराब और पैसे होने की झूठी अफवाह फैला दी. इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस को चेक किया लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला. वहीं पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ महामारी के दौरान प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है.
डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर डाला गया था जिसके बाद बरोदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनको नोटिस भेजे हैं. उन्होंने एंबुलेंस की गलत तरीके से वीडियो बनाकर अफवाह उड़ाई थी जिससे यह सारी कार्रवाई की गई है और सभी से अपील करना चाहता हूं कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ना करें यह महामारी का समय है.
ये भी पढ़ें- सोनीपतः एंबुलेंस में शराब और पैसे का वायरल वीडियो निकला Fake