सोनीपत: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसके साथ एक चिंता की बात ये भी है कि अब हरियाणा के गांवों में भी कोरोना का कहर दिखना शुरू हो गया है. अभी शहरी क्षेत्रों में कोरोना का तांडव कम नहीं हुआ था कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का तांडव शुरू हो चुका है. सोनीपत के गांव हरसाना में पिछले एक हफ्ते में 12 मौतों से दहशत का माहौल बना हुआ है.
हालांकि इन 12 मौतों से 2 की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि अब जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग और ट्रेसिंग शुरू कर दी है ताकि जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पर रोक लगाई जा सके.
हरसाना गांव में एक हफ्ते में 12 मौतें
हरसाना के पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार ने बताया कि 1 मई से लेकर 7 मई तक गांव में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जबकि बाकी के लोग काफी उम्र के थे. उन्होंने सरकार से गांव में जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की भी अपील की. वहीं रौशनी नाम की आशा वर्कर ने बताया कि 7 मई को गांव में 4 मौतें, 6 मई को 5 मौतें और 5 मई को 3 मौतें हुई हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में इस जिले के 13 गांव संवेदनशील घोषित, उपायुक्त ने ठीकरी पहरा लगाने के दिए आदेश
इस पूरे मामले पर सोनीपत डीसी श्याम लाल पुनिया ने कहा कि हम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की टेस्टिंग स्पीड बढ़ा रहे हैं ताकि वहां से ज्यादा से ज्यादा मामले ट्रेस किए जाएं. उन्होंने बताया कि अब सोनीपत के 50 फीसदी मामले शहर और 50 फीसदी मामले ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं.