सोनीपत: कोरोना वायरस के दौरान फ्रंट लाइन पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. इसी दौरान 2 दिन से नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों को भी कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया था जिसके बाद 10 से 12 सफाई कर्मचारियों की तबीयत खराब हो गई.
ये भी पढ़ें: अंबाला सेंट्रल जेल में पुलिस कर्मियों को लगे कोविड वैक्सीन के टीके
कर्मचारियों की तबियत खराब होने के बाद गोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर्स की टीम ने उनकी जांच की. डॉक्टर्स का कहना है कि सभी कर्मचारी बिल्कुल ठीक है और घबराने की कोई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें: गोहाना: कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे चरण में एसडीम कार्यालय के 100 कर्मचारियों ने लगवाई वैक्सीन
वहीं सफाई कर्मचारी वीरमति ने बताया कि 2 दिन पहले कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया था जिसके बाद सिर में दर्द और गुर्दों में दर्द शुरू हो गया. महिला कर्मचारी ने बताया कि फिर थोड़ी देर बाद चक्कर भी आने शुरू हो गए थे जिसके बाद हमें यहां अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में महिला सफाईकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से किया मना
गोहाना नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाने के बाद इन लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी. इलाज के दौरान इनका बीपी, शुगर और अन्य जांच की जा चुकी है और अब घबराने की कोई बात नहीं. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सफाई कर्मचारी ठीक हो जाएंगे.