सोनीपत: कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. इन दिनों हरियाणा में बढ़ती ठंड के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में भी इजाफा होता जा रहा है.
सोनीपत जिले की बात की जाए तो यहां पिछले 24 घंटे में 110 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना मरीजों के नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 11,777 तक पहुंच गया है, जबकि 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 937 है.
इस वक्त हरियाणा के तीन जिले सबसे ज्यादा कोरोना की चपेट में है. जिसमें सोनीपत तीसरे स्थान पर है. स्कूल और कॉलेजों पर भी जिला प्रशासन अब मोबाइल वैन की मदद से सैंपल ले रहा है ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा ना फैले.
ये भी पढ़िए: 'छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जींद और रेवाड़ी के स्कूलों को 14 दिन के लिए किया जाएगा बंद'
कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ों के बारे में सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने जानकारी दी और बताया कि स्कूल और कॉलेजों पर भी मोबाइल वैन सैंपल ले रही है ताकि वहां पर सभी तरह की सावधानी बरतें जा सकें.